Samsung Galaxy F22 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। बता दें कि Galaxy F22 भारत का सबसे सस्ता सुपर एमोलेड डिस्प्ले और 90Hz स्क्रीन रिफ्रेश्ड रेट वाला स्मार्टफोन है। फोन को 6000mAh की दमदार बैटरी सपोर्ट के साथ पेश किया गया है। साथ ही फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर पैनल पर 48MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। Galaxy F22 दो शानदार कलर ऑप्शन Denim Blue और Denim Black में पेश किया गया है।
कीमत और ऑफर्स
Samsung Galaxy F22 स्मार्टफोन को दो स्टोरेज वेरिंएट 4GB रैम+64GB स्टोरेज और 6GB रैम +128GB स्टोरेज में लॉन्च किया गया है। फोन के बेस वेरिएंट 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,499 रुपये है। जबकि टॉप वेरिएंट 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,499 रुपये है। Galaxy F22 स्मार्टफोन को Samsung ऑनलाइन स्टोर, Flipkart.com और सेलेक्टेड रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकेगा। फोन की बिक्री 13 जुलाई की दोपहर 12 बजे शुरू होगी। फोन को लॉन्चिंग ऑफर में 1000 रुपये की छूट पर खरीदा जा सकेगा।
Samsung Galaxy F22 स्पेसिफिकेशन्स
Samsung Galaxy F22 स्मार्टफोन को 90Hz रिफ्रेश्ड रेट और 6.4 इंच एचडी प्लस सुपर एमोलेड इनफिनिटिव U डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। फोन में 600 nits का पीक ब्राइटनेस दिया गया है। फोन Corning Gorilla Glass 5 प्रोटेक्शन के साथ आएगा। फोन Dolby Atmos सपोर्ट और शानदार ऑडियो और सिनेमैटिक व्यूइंग एंगल के साथ आएगा। प्रोसेसर के तौर पर फोन में एडवांस्ड Octa-Core Mediatek Helio G80 प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया है। फोन एंड्राइड 11 बेस्ड One UI 3.1 ऑउट ऑफ द बॉक्स पर काम करता है।
Galaxy F22 का कैमरा और बैटरी
Galaxy F22 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इमसें 48MP का मेन कैमरा दिया गया है, जो ISOCELL Plus टेक्नोलॉजी सपोर्ट के साथ आता है। फोन में 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल का सपोर्ट दिया गया है, जिसका व्यूइंग एंगल 123 डिग्री है। फोन 2MP मैक्रो और 2MP डेप्थ कैमरा सेंसर के साथ आता है। सेल्फी के लिए फोन में 13MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।पावर बैकअप के लिए Galaxy F22 स्मार्टफोन में 6000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। फोन को 15W यूएसबी टाइप-सी चार्जर के साथ पेश किया गया है। फोन में 130 घंटों का म्यूजिक प्लेबैक टाइम मिलता है।