नई दिल्ली, Samsung Galaxy F23 5G को आज यानी 16 मार्च 2022 को पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। फोन को फ्लिपकार्ट और Samsung वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा। फोन की खरीद पर इंस्टैंट डिस्काउंट, बैकिंग डिस्काउंट समेत की तरह के ऑफर्स और डील्स दिए जा रहे हैं। फोन Snapdragon 750G मोबाइल चिपसेट सपोर्ट के साथ आएगा। Samsung Galaxy F23 5G स्मार्टफोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी और 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा मौजूद है। फोन को एक्वा ब्लू और फॉरेस्ट ग्रीन कलर ऑप्शन में आता है।
कीमत और उपलब्धता
Galaxy F23 5G स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,499 रुपये होगी। जबकि 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 18,999 रुपये में आता है। लेकिन लॉन्च ऑफर में 4 जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 14,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वही 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज 15,999 रुपये में आएगा। फोन की खरीद पर ICICI बैंक कार्ड पर 1000 रुपये की छूट दी जा रही है। जबकि एसबीआई क्रेडिट कार्ड से 10 फीसदी अधिकतम 750 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। वही फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक पर 5 फीसदी अनलिमिटेड कैशबैक ऑफर दिया जा रहा है। फोन को 2,667 रुपये की प्रतिमाह ईएमआई पर खरीदा जा सकेगा।
स्पेसिफिकेशन्स
Galaxy F23 5G स्मार्टफोन को 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस इनफिनिटिव U सिनेमैटिक व्यूइंग एक्सपीरिएंस दिया गया है। फोन 120Hz स्क्रीन रिफ्रेस्ड रेट और गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आएगा। फोन को Snapdragon 750G मोबाइल प्लेटफॉर्म पर पेश किया गया है। फोन एंड्राइड 12 बेस्ड One UI 4.1 पर काम करेगा। फोन 2 साल तक OS अपडेट और 4 साल सिक्योरिटी अपडेट के साथ आएगा। Galaxy F23 5G में पहली बार पावर कूल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।
कैमरा और बैटरी
Galaxy F23 5G स्मार्टफोन में 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अलावा 123 डिग्री अल्ट्रा वाइड लेंस सपोर्ट दिया गया है। फोन से सिंगल क्लिक में 10 वीडियो और इमेज को क्लिक कर पाएंगे। Galaxy F23 5G स्मार्टफोन मैक्रो लेंस सपोर्ट के साथ आएगा। फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है।
Galaxy F23 5G स्मार्टफोन में 12 5G बैंड्स दिए गए हैं। Galaxy F23 5G ऑटो डेटा स्विचिंग वाला F सीरीज का पहला स्मार्टफोन है। मतलब अगर आपके प्राइमरी सिम में नेटवर्क नहीं हैं, तो सेकेंड सिम से कॉल रिसीव के साथ डेटा का इस्तेमाल किया जा सकेगा। फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। जिसे 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।