Samsung Galaxy J5 Pro हुआ लॉन्च, full जानें स्पेसिफिकेशन

सैमसंग ने मंगलवार को अपना नया गैलेक्सी जे5 प्रो स्मार्टफोन पेश कर दिया। Samsung Galaxy J5 Pro स्मार्टफोन कंपनी के गैलेक्सी जे5 (2017) का एक अपग्रेडेड वेरिएंट है। नए हैंडसेट को थाइलैंड में लॉन्च किया गया है और गैलेक्सी जे5 प्रो की कीमत 9,990 थाइलैंड बाट इक्ववल्स (करीब 19,000 रुपये) है।Samsung Galaxy J5 Pro हुआ लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन

पिछले महीने लॉन्च हुए सैमसंग गैलेक्सी जे5 (2017) से तुलना करें तो नए सैमसंग गैलेक्सी जे5 प्रो में सिर्फ रैम और स्टोरेज को ही बढ़ाया गया है। नए Samsung Galaxy J5 Pro के बाकी सभी स्पेसिफिकेशन गैलेक्सी जे5 (2017) जैसे ही हैं। याद दिला दें कि, गैलेक्सी जे5 (2017)  को 2 जीबी रैम और 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ पेश किया गया था। नए गैलेक्सी जे5 प्रो में 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज है। उम्मीद है कि गैलेक्सी जे5 प्रो स्मार्टफोन को ज़्यादा अंतर्राष्ट्रीय बाज़ारों में लॉन्च किया जाएगा।

नए हैंडसेट की ख़ासियतों की बात करें तो, यह मेटल डिज़ाइन, फिंगरप्रिंट सेंसर, वीओएलटीई सपोर्ट से लैस है। फोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलता है।

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, सैमसंग गैलेक्सी जे5 प्रो डुअल सिम स्लॉट के साथ आता है। फोन में 5.2 इंच एचडी (720×1280 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में 1.6 गीगाहर्ट्ज़ एक्सीनॉस 7870 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और माली टी830 जीपीयू दिया गया है। हैंडसेट 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करता है। बात करें कैमरे की तो, गैलेक्सी जे5 प्रो में एलईडी फ्लैश के साथ एक 13 मेगापिक्सल का रियर और फ्रंट कैमरा है। रियर सेंसर अपर्चर एफ/1.7 जबकि फ्रंट सेंसर अपर्चर एफ/1.9 के साथ आता है।

इस स्मार्टफोन में 3000 एमएएच की बैटरी है। कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, माइक्रो यूएसबी पोर्ट और जीपीएस जैसे फ़ीचर है। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 146.3×71.3×7.9 मिलीमीटर है। गैलेक्सी जे5 (2017) की तरह ही, गैलेक्सी जे5 प्रो में होम बटन ही फिंगरप्रिंट स्कैनर का भी कम करेगा। थाइलैंड में इस स्मार्टफोन के लॉन्च की जानकारी को  मोबाइलएक्सपोज़  ने सबसे पहले सार्वजनिक किया।

 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com