कोरियन कंपनी Samsung का अपकमिंग स्मार्टफोन Galaxy Jump काफी समय से चर्चा में बना हुआ है। इस अगामी डिवाइस से जुड़ी कई रिपोर्ट लीक हो चुकी हैं। अब टेक टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने सैमसंग गैलेक्सी जंप को गूगल प्ले कंसोल पर स्पॉट किया है, जहां से इसके कुछ स्पेसिफिकेशन की जानकारी मिली है। आइए जानते हैं…
टेक टिप्स्टर मुकुल शर्मा के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी जंप (गैलेक्सी ए32) स्मार्टफोन MT6853V/NZA मॉडल नंबर के साथ गूगल प्ले कंसोल वेबसाइट पर लिस्ट है। लिस्टिंग के अनुसार, गैलेक्सी जंप स्मार्टफोन 6GB रैम और MediaTek Dimensity 720 प्रोसेसर के साथ आएगा। इसके अलावा फोन में एंड्राइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम और एचडी डिस्प्ले का सपोर्ट मिलेगा, जिसका रिजॉल्यूशन 720×1339 पिक्सल होगा। इसके अलावा ज्यादा कुछ जानकारी नहीं मिली है।
अन्य लीक रिपोर्ट्स की मानें तो सैमसंग गैलेक्सी जंप स्मार्टफोन को इस महीने के अंत या फिर अगले महीने की शुरुआत में पेश किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस अगामी फोन की लॉन्चिंग, कीमत और फीचर को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।
Samsung Galaxy M12
बता दें कि कंपनी ने पिछले महीने Samsung Galaxy M12 को भारतीय बाजार में पेश किया था। इस फोन की शुरुआती कीमत 10,999 रुपये है। Samsung Galaxy M12 स्मार्टफोन में 6.5 इंच इनफिनटिव V डिस्प्ले दी गई है। इसका रिफ्रेश्ड रेट 120Hz होगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का होगा। इसके अलावा 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 5MP डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो लेंस का सपोर्ट मिलेगा।
वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में कैमरा मोड समेत कई सारे कैमरा मोड दिये गये हैं। प्रोसेसर के तौर पर फोन में 8nm वाला Exynos 850 चिपसेट दिया गया है। फोन एंड्राइड 11 बेस्ड One UI 3.1 सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट स्कैनर का सपोर्ट दिया गया है। पावरबैकअप के लिए फोन में 6,000mAh की बैटरी दी गई है।