Samsung Galaxy Note 9 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। अब इस फोन की भारतीय कीमत का भी खुलासा हो गया है। इस फोन की कीमत भारत में 67,900 रुपये से शुरू होगी। इस फोन के मुख्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.4 इंच का क्यूएचडी प्लस डिस्प्ले, ब्लूटूथ एलई के साथ एस पेन और 4000 एमएएच बैटरी दी गई है। जानें इस फोन के साथ मिलने वाले ऑफर्स की डिटेल:
Samsung Galaxy Note 9 की कीमत और लॉन्च ऑफर्स:
जैसा हमने आपको ऊपर बताया कि इस फोन की भारतीय कीमत 67,900 रुपये से शुरू होगी। यह कीमत इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है। वहीं, इसके 8 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 84,900 रुपये है। इस फोन के प्री-ऑर्डर शुरू हो चुके हैं। इसे 22 अगस्त तक प्री-बुक किया जा सकता है। फोन की सेल 22 अगस्त से शुरू होगी। प्री-बुकिंग्स ऑनलाइन और ऑफलाइन की जा सकती हैं। इसके साथ क्रेडिट कार्ड और बजाज फिन्सर्व कार्ड पर नो-कॉस्ट ईएमआई विकल्प भी उपलब्ध है।
लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो एचडीएफसी बैंक कार्ड्स से पेमेंट करने पर 6,000 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा। इसके साथ ही सैमसंग शॉप से फोन खरीदने पर 6,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिलेगा।
Samsung Galaxy Note 9 के फीचर्स:
न में 6.4 इंच की स्क्रीन दी गई है और एन्ड-टू-एन्ड डिस्प्ले दिया गया है। इसे सिग्नेचर डिवाइस 2019 का नाम भी दिया गया है क्योंकि यह बेहतरीन व्यूइंग अनुभव देता है। इसके रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन चार कलर वैरिएंट में आएगा। नोट 9 में 4000 mAh की ऑल डे बैटरी दी गई है। फोन का सबसे कम स्टोरेज का वैरिएंट 128GB का है। फोन 512GB स्टोरेज में भी उपलब्ध होगा। एक्सपेंडेबल स्टोरेज के साथ फोन की मेमोरी 1TB तक हो जाएगी। फोन में 10nm प्रोसेसर दिया गया है।