Samsung Galaxy S25 Ultra पर बड़ा डिस्काउंट ऑफर!

क्या आप भी काफी वक्त से एक प्रीमियम स्मार्टफोन्स खरीदने की सोच रहे हैं तो Samsung Galaxy S25 Ultra आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। यह डिवाइस अभी काफी दमदार स्पेक्स और बेहतरीन कैमरा परफॉर्मेंस ऑफर कर रहा है। अमेजन अभी इस डिवाइस पर सबसे जबरदस्त डील दे रहा है जहां से आप इसे सिर्फ 1,05,400 रुपये में अपना बना सकते हैं। यानी अभी इस फोन को खरीदने का सबसे अच्छा मौका है। चलिए इस डील के बारे में विस्तार से जानते हैं…

Samsung Galaxy S25 Ultra पर डिस्काउंट ऑफर
सैमसंग के Galaxy S25 Ultra पर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन इस वक्त भारी छूट दे रहा है जहां आप 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट को सिर्फ 1,05,400 रुपये में अपना बना सकते हैं। बता दें कि कंपनी ने इस डिवाइस को भारत में 1,29,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया था।

अभी कंपनी इस फोन के टाइटेनियम ग्रे कलर ऑप्शन पर ये ऑफर दे रही है। इसके अलावा Amazon Pay ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर भी कंपनी खास ऑफर दे रही है जिसके साथ आपको 3,162 रुपये तक का Amazon Pay बैलेंस कैशबैक मिल सकता है।

Samsung Galaxy S25 Ultra के स्पेसिफिकेशन
सैमसंग के इस शानदार डिवाइस में आपको 6.9 इंच का डायनामिक LTPO AMOLED 2X डिस्प्ले मिलता है। साथ ही इस डिवाइस में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट मिल रहा है। फोन में 2600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस भी मिल रही है। डिवाइस की बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए इसमें सबसे पावरफुल क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर भी मिल रहा है जिसके साथ एड्रेनो 830 GPU मिलता है।

फोटोग्राफी लवर्स के लिए डिवाइस में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। डिवाइस में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन यानी OIS सपोर्ट के साथ 200MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। डिवाइस में 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा, 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा और OIS के साथ 10MP का टेलीफोटो कैमरा भी मिलता है।

सेल्फी के लिए डिवाइस में सामने की तरफ 12MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन 5000mAh बैटरी और 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। साथ ही फोन 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिल रहा है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com