Samsung Galaxy Tab A8 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

नई दिल्ली,  सैमसंग इंडिया (Samsung India) का नया टैबलेट गैलेक्सी टैब ए8 (Samsung Galaxy Tab A8) भारत में लॉन्च हो गया है। इस टैबलेट की कीमत 20,000 रुपये से कम है। इस टैब में 10.5 इंच की स्क्रीन और यूनीसॉस टी618 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को लेटेस्ट टैब में 7,400 एमएएच की बैटरी मिलेगी। वहीं, ये टैब भारतीय बाजार में मौजूद टैबलेट्स को कड़ी टक्कर देगा।

Samsung Galaxy Tab A8 की स्पेसिफिकेशन

सैमसंग गैलेक्सी टैब ए8 एंड्रॉइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस टैबलेट में 10.5 इंच की स्क्रीन है, जिसका रिजॉल्यूशन 1920 x 1200 पिक्सल है। इस टैब में ऑक्टा-कोर Unisoc T618 प्रोसेसर, 3 जीबी रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

सैमसंग गैलेक्सी टैब ए8 में ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई, जीपीएस, ग्लोनेस, 3.5एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा टैबलेट में 7400 एमएएच की बैटरी मिलेगी, जो 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

कैमरा और अन्य फीचर्स

कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी टैब ए8 के रियर में 8 मेगापिक्सल का कैमरा और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। इसके अलावा टैब में डेटा सिक्योरिटी के लिए फेस अनलॉक की सुविधा के साथ स्टेरियो स्पीकर्स मिलेंगे।

Samsung Galaxy Tab A8 की कीमत

सैमसंग गैलेक्सी टैब ए8 की कीमत 17,999 रुपये रखी गई है। इस टैब की खरीदारी करने पर ग्राहकों को 2000 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा। इस नए टैब को अमेजन इंडिया, फ्लिपकार्ट, सैमसंग ई-स्टोर और ऑफलाइन रिटेल से खरीदा जा सकेगा। वहीं, ये डिवाइस ग्रे, सिल्वर, पिंक और गोल्ड कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com