Samsung Galaxy Z Fold 7 के लॉन्च से ठीक पहले गिरी Z फोल्ड 6 की कीमत

सैमसंग आज यानी 9 जुलाई को अपना गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट होस्ट करने वाला है। इस मेगा इवेंट में कंपनी अपने नए फोल्ड और फ्लिप फोन पेश करेगी, जिसे सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 7, गैलेक्सी Z फोल्ड 7 के नाम से पेश किया जाएगा। हालांकि आज इस लॉन्च से ठीक पहले सैमसंग का मौजूदा Z फोल्ड 6 काफी ज्यादा सस्ते में मिल रहा है।

लॉन्च प्राइस से देखें तो डिवाइस पर 39,500 रुपये तक का डिस्काउंट देखने को मिल रहा है। जी हां, अमेज़न इस फोल्ड फोन पर सबसे कमाल की डील दे रहा है। ऐसे में अगर आप भी अब फोल्ड फोन पर स्विच करने की सोच रहे हैं तो आपको ये मौका मिस नहीं करना चाहिए।

Samsung Galaxy Z Fold 6 5G पर डिस्काउंट ऑफर
सैमसंग ने पिछले साल Galaxy Z Fold 6 5G को लॉन्च किया था। उस वक्त इस डिवाइस को 1,64,999 रुपये की प्राइस पर पेश किया गया था लेकिन अभी यह फोन फ्लैट डिस्काउंट के बाद सिर्फ 1,25,499 रुपये में मिल रहा है। यानी देखा जाए तो फोन पर सीधे 39,500 रुपये तक का डिस्काउंट देखने को मिल रहा है।

इतना ही नहीं फोन पर खास कैशबैक और बैंक ऑफर्स भी मिल रहे हैं। Amazon Pay ICICI Bank क्रेडिट कार्ड के साथ फोन पर 3764 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। जबकि HDFC Bank कार्ड के साथ फोन पर खास 1500 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है।

एक्सचेंज ऑफर भी है जबरदस्त
कीमत को और कम करने के लिए आप एक्सचेंज ऑफर का लाभ भी ले सकते हैं। फोन पर 52000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है जिससे आप डिवाइस पर काफी ज्यादा बचत कर सकते हैं। हालांकि ये एक्सचेंज वैल्यू पूरी तरह से आपके पुराने फोन की कंडीशन पर डिपेंड करती है। अगर आप यहां से iPhone 15 को एक्सचेंज करते हैं तो 38,600 रुपये तक की छूट ले सकते हैं जिससे आप सैमसंग के फोल्ड डिवाइस को 1 लाख रुपये से कम में खरीद सकते हैं।

Samsung Galaxy Z Fold 6 5G के स्पेसिफिकेशन
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फोन में 6.3 इंच का AMOLED 2X कवर स्क्रीन देखने को मिलता है जबकि 7.6 इंच का AMOLED 2X फुल स्क्रीन मिलता है। डिवाइस के दोनों डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करते हैं। फोन में पावरफुल स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 3 चिपसेट देखने को मिलता है। साथ ही यह फोन 12GB रैम और 1TB तक स्टोरेज भी ऑफर करता है। डिवाइस में ट्रिपल कैमरा है जिसमें 50MP का प्राइमरी, 12MP का अल्ट्रा वाइड और 10MP का टेलीफोटो कैमरा है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com