Samsung ने की भारत में तीन नई स्टोरेज डिवाइस लॉन्च, शुरुआती कीमत 9,999 रुपए

Samsung ने भारत में तीन नई स्टोरेज डिवाइस Portable SSD T7 और 870 QVO SSD लॉन्च की है। इसमें SSD T7 एक एक्सटर्नल डिवाइस है, जबकि Samsung 870 QVO SSD दुनिया की सबसे बड़ी SSD डिवाइस है, जिसमें 8TB तक की स्टोरेज मिलती है। कंपनी दोनों डिवाइस की खरीद पर तीन साल की वारंटी ऑफर कर रही है।

कीमत और उपलब्धता

Samsung Portable SSD T7 तीन स्टोरेज ऑप्शन 500GB, 1TB और 2TB में आएगी। SSD T7 के 500GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपए है। वहीं 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपए है, जबकि 2TB स्टोरेज वेरिएंट 29,999 रुपए में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। SSD T7 पोर्टेबल डिवाइस को तीन कलर ऑप्शन मेटालिक रेड, इंडिगो ब्लू और टाइटर ग्रे में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा Samsung 870 QVO SSD डिवास चार स्टोरेज ऑप्शन 1TB, 2TB, 4TB और 8TB में उपलब्ध रहेगी। इसके 1TB स्टोरेज ऑप्शन की कीमत 9,999 रुपए, 2TB स्टोरेज की कीमत 19,999 रुपए होगी। वहीं 4TB स्टोरेज ऑप्शन की कीमत 39,999 रुपए होगी, जबकि 8TB स्टोरेज ऑप्शन 74,999 रुपए में उपलब्ध कराया गया है। Samsung की पोर्टेबल SSD T7 डिवाइस पहले से ही सभी ऑफलाइन और ऑनलाइन चैनल पर बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगी, जबकि 870 QOV SSD डिवाइस  की बिक्री आगामी 20 जुलाई से शुरू होगी।

फीचर्स

Samsung की पोर्टेबल SSD T7 डिवाइस USB 3.2 जनरेशन 2 से लैस होगी, जिसमें 2GB तक का डाटा स्टोर किया जा सकेगा। पोर्टेबल SSD T7 डिवाइस अधिकतम Read और Write स्पीड 1,050MB/s और 1,000 MB/s होगी। यह PCIe NVMe इंटरफेस से पावर्ड होगी और दावा किया गया है कि अपने पुराने स्टोरेज डिवाइस से दोगुना तेज है। अगर डिजाइन के लिहाज से बात करें, तो ड्राइव ड्यूरेबल और शॉक रजिस्टेंस टेक्नोलॉजी के साथ आती है। डिवाइस में डाटा सिक्योरिटी के लिए AES 256-bit हार्डवेयर इंस्क्रिप्ट दिया गया है साथ ही नई डिवाइस को थर्मल डैमेज के प्रोटेक्शन मिलेगा।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com