क्यों गए विधायक, इसका खुलासा जल्द होगा: संजय राउत

मुंबई: शिवसेना में बगावत की आग रफ़्तार से फैल रही है। बागी विधायकों के आँकड़े में तेजी से इजाफा हो रहा है। 8 और MLA गुवाहाटी पहुंचे। एकनाथ शिंदे ने दावा किया है कि उनके खेमे को 46 विधायकों का समर्थन प्राप्त है। अगली योजना पर जल्द फैसला होगा। टूटते कुनबे के बीच शिवसेना ने पार्टी की मजबूती का दावा किया। संजय राउत ने कहा- क्यों गए विधायक, इसका खुलासा जल्द होगा। उन्होंने ये कबूल किया है कि कुछ विधायक छोड़कर गए हैं। विधायक क्यों गए, इसका खुलासा जल्द होगा। उन्होंने कहा कि फ्लोर टेस्ट में सबका टेस्ट होगा।

शिवसेना से राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा है कि ‘कुछ विधायक रहे हैं, वे सोच रहे हैं कि वे शेर हैं किन्तु हम कल शेर देखते हैं, यदि कुछ विधायक जाते हैं तो यह साबित नहीं होता है कि सरकार नष्ट हो गई है।’ आगे उन्होंने कहा कि ’17-18 विधायकों को भाजपा पार्टी ने हिरासत में लिया है, भाजपा प्रदेशों में इस विधायक को हिरासत में लिया गया है। मुख्यमंत्री आज कोई बैठक नहीं करेंगे, कुछ विधायक सरकारी काम से वर्षा जा रहे हैं, नितिन देशमुख प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं।’

संजय राउत ने कहा कि ‘मैं किसी घोटाले पर बात नहीं करूंगा, मैं केवल अपनी पार्टी पर बात करता हूं, कुछ विधायक जाते हैं तथा पार्टी समाप्त हो जाती है, नहीं हुआ। मुख्यमंत्री ने कल ही कहा था मुझसे मिलो और अपनी बात कहो। कल हमने देखा कि जब उद्धव ठाकरे मातोश्री जाते हैं तथा हम शिवसैनिकों को देखते हैं। तो वो असली शिवसैनिक हैं। हमारे साथ 20 विधायक हैं।’ हम उद्धव ठाकरे के तहत बालासाहेब ठाकरे के काम के साथ हैं, मैं बालासाहेब ठाकरे का समर्थन करता हूं तथा मैं बालासाहेब ठाकरे का अनुसरण करता हूं। इस तरह के बयान से आपको यह साबित नहीं होगा कि आप बालासाहेब (एकनाथ शिंदे) के असली अनुयायी हैं, उन्हें प्रवर्तन निदेशालय का डर है।’

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com