सावन के आगमन का संदेश तो घने बादलों ने दे दिया है। मानसून पूरे देश में सक्रिय है और रिमझिम करके कई इलाकों में बरस रहा है। इसके साथ ही आषाढ़ माह को विदाई देने का समय है। हिंदू पांचांग के अनुसार सावन जिसे श्रावण मास भी कहते हैं 25 जुलाई से शुरू हो रहा है और सावन का पहला सोमवार 26 जुलाई को पड़ेगा। श्रावण मास शिव को अति प्रिय है इसलिए वे अपने भक्तों पर भी खुश होते हैं। सावन के सोमवार में व्रत करने वाले लोगों के लिए भगवान की शिव की आराधना करने और उनकी कृपा पाने को एक माह का समय मिलता है। इस दौरान उनको जल अर्पित करने से लेकर ध्यान तक से महादेव को प्रसन्न किया जाता है। शिवपुराण में भी शिव को प्रसन्न करने की बात है। आइए जानते हैं कि इस सावन में महादेव को प्रसन्न कर उनकी कृपा कैसे पा सकते हैं।
इस तरह करें आराधना
पैसे की समस्या होगी दूर : बताया गया है कि अगर आपको पैसे की समस्या है तो आप पूरब दिशा की ओर बैठकर सात कौड़ियों और छोटे शंख को मसूर की दाल पर रखें और मूंगे की मामला से पांच माला ओम गं गणपतये नम: का मंत्र का जाप करें। जब आपका जाप पूरा हो जाए तो सभी चीजों को एक सुनसान और अनजान जगह पर जाकर जमीन में छिपा दें। इससे काफी हद तक आपकी आर्थिक समस्या कम होगी।
विवाह होगा और शादीशुदा जिंदगी सुधरेगी : अगर आपका विवाह नहीं हो रहा है या फिर आपकी शादीशुदा जिंदगी सही नहीं चल रही है तो आपके लिए सावन का महीना अच्छा साबित हो सकता है। बस आपको इस महीने अपने हाथ से एक मिट्टी का शिवलिंग बनाना है। आपको ध्यान रखना होगा कि मिट्टी साफ हो। अब शिवलिंग पर केसर या हल्दी मिला दूध चढ़ाएं। इससे जहां रिश्ते आना शुरू होंगे वही वैवाहिक जीवन भी अच्छा होगा।
सूर्योदय से पहले उठें : सावन के महीने में आप शिव की आराधना कर रहे हैं तो आपको सुबह जल्दी यानी सूर्योदय से पहले उठना होगा। यह काफी अच्छा होता है और आपकी मनोकामना भी पूर्ण होती है। आपको उठने के बाद स्नान करना होगा और जल में तिल डालकर शिवजी पर अभिषेक करना होगा। जब भी जलाभिषेक करें तो ओम नम: शिवाय का जाप जरूर करें।
मिलेगा सौभाग्य : जीवन में सौभाग्य पाने के लिए आपको पूरे सावन के महीने में रोज 21 बेल के पत्र पर चंदन से ओम नम: शिवाय लिखना होगा और उसे शिवलिंग पर चढ़ाना होगा। यह आपको सकारात्मक ऊर्जा देगा। इसके अलावा घर में गौमूत्र का छिड़काव कर सकते हैं। घर में धूप और गूग्गल जलाएं। यह नकारात्मक ऊर्जा को नष्ट करेगा। संकट और हादसे से बचने को बैल को रोजाना हरा चारा खिलाएं और गाय को गुड़ के साथ रोटी भी दें। इससे घर में संकट नहीं आएगा।