SBI ने करोड़ों ग्राहकों के ल‍िए सूचना की जारी, आज रात से बंद रहेगी यह सेवा

नई द‍िल्‍ली : अगर आपका अकाउंट भी एसबीआई (SBI) में है तो यह खबर आपके बेहद काम की है. दरअसल स्‍टेट बैंक ऑफ इंड‍िया (SBI) की तरफ से अपने ग्राहकों के ल‍िए शुक्रवार रात सूचना जारी की गई है.

कल सुबह 6 बजे शुरू होगा पोर्टल

बैंक की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार शुक्रवार यानी 26 फरवरी की रात 11 बजे से 27 फरवरी की सुबह 6 बजे तक बैंक का पोर्टल https://crcf.sbi.co.in बंद रहेगा. स्‍टेट बैंक ऑफ इंड‍िया का यह पोर्टल शिकायत / रिक्वेस्ट / इन्कवायरी आद‍ि के ल‍िए इस्‍तेमाल होता है.

SBI की तरफ से क‍िया गया ट्वीट

एसबीआई की तरफ से इस बारे में शुक्रवार रात को एक ट्वीट किया गया. इस ट्वीट में दी गई जानकारी मेंकहा कहा गया क‍ि बैंक का पोर्टल https://crcf.sbi.co.in निर्धारित मेंटिनेंस एक्टिविटी के कारण 26 फरवरी की रात 11 बजे से 27 फरवरी सुबह 6 बजे तक काम नहीं करेगा.

यहां कर सकते हैं शिकायत

हालांकि इस दौरान बैंक के ग्राहक की श‍िकायत आद‍ि लेने के ल‍िए वैकल्‍प‍िक व्‍यवस्‍था का सहारा ले सकते हैं. शिकायत के बारे में रजिस्ट्रेशन और अनाधिकृत ट्रांजेक्शंस की रिपोर्ट टोल फ्री नंबर 1800112211 / 18001234 / 18002100 पर कर सकते हैं.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com