SBI ने पहली तिमाही का परिणाम किया घोषित, जाने साल की समान अवधि की तुलना में कितना कम रहा बैंक का लाभ

देश के सबसे बड़े ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने शनिवार को चालू वित्त-वर्ष की पहली तिमाही का रिजल्ट जारी कर दिया है। जानकारी के मुताबिक बैंक आय में गिरावट दर्ज की गई है, जिसके कारण चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बैंक के स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट में 7 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। इस गिरावट के साथ पहली तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 6,068 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है।

बैंक का ग्रास नॉन-परफॉर्मिंग असेट्स

आपको बता दें कि बैंक ने 2021-22 की अप्रैल-जून तिमाही में 6,504 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था। एसबीआई ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि 2022-23 की पहली तिमाही में इसकी स्टैंडअलोन कुल आय घटकर 74,998.57 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 77,347.17 करोड़ रुपये थी।बैंक का ग्रास नॉन-परफॉर्मिंग असेट्स (non-performing assets) अनुपात पिछले साल जून के अंत में 5.32 प्रतिशत से बढ़कर 3.91 प्रतिशत हो गया।

एक साल पहले की समान तिमाही की तुलना में कितना कम?

इसी तरह नेट नॉन-परफॉर्मिंग असेट्स (non-performing assets) जून 2022 में घटकर 1.02 प्रतिशत हो गया, जो एक साल पहले 1.7 प्रतिशत था। समेकित आधार पर एसबीआई का शुद्ध लाभ एक साल पहले की समान तिमाही में 7,379.91 करोड़ रुपये की तुलना में मामूली रूप से गिरकर 7,325.11 करोड़ रुपये रह गया।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com