New Delhi : देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ग्राहकों के लिए बड़ी सौगात लेकर आया है। एसबीआई ने अपना होम लोन सस्ता कर दिया है।
यह भी पढ़े:> सेक्स रैकेट में पकड़ी गई ये बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस, नाम जानकार पैरो तले खिसक जाएगी जमीन…
अपना घर खरीदने के लिए बैंकों से लोने लेने वालों को अब कम ब्याज पर पैसा मिलेगा। 30 लाख रुपये से कम रुपये का लोन लेने वालों के लिए 0.25% फीसदी कटौती की गई है। अब 30 लाख रुपए के लोन पर ग्राहकों को 8.35% फीसदी का ब्याज देना है। पहले 8.6% की दर से ब्याज लिया जाता था।
ऐसा नहीं है कि 30 लाख से ज्यादा लोन लेने वालों को कोई राहत नहीं दी जाएगी। 30 लाख रुपये से ज्यादा लोन लेने वालों को 0.10 फीसदी की रियायत दी गई है। इसका फायदा मौजूदा ग्राहकों भी पहुंच सकता है। संभव है कि एसबीआई को देखकर अन्य सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक और नीजि क्षेत्र के बैंक भी अपनी ब्याज दरों में कटौती करें।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features