तीन बड़े बैंकों ने अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए एक ऐलान किया है। बैंकों की ओर से सावधि जमा यानी फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) पर ब्याज की दरें बढ़ा दी हैं। इससे उन करोड़ों ग्राहकों को लाभ होने वाला हैं जो एसबीआई, एचडीएफसी और केनरा बैंक से जुड़े हैं। इनको बैंक की ओर से यह फायदा दिया जाएगा। आइए जानते हैं कि कितना बढ़ा ब्याज।
कितना मिलेगा फायदा
सार्वजनिक क्षेत्र के तीनों बैंकों की ओर से यह तोहफा दिया गया है। इसमें भारतीय स्टेट बैंक यानी एसबीआई और केनरा बैंक सरकारी बैंक है, जबकि एचडीएफसी बैंक सबसे बड़ी निजी क्षेत्र की सार्वजनिक बैंक में शामिल है। इनकी ओर से अलग-अलग समय पीरियड के अनुसार एफडी पर 0.25 फीसद तक ब्याज दर बढ़ाई गई है। इससे ग्राहकों को काफी फायदा होने वाला है। केनरा बैंक की ओर से कहा गया है कि नई दर एक मार्च 2022 से लागू होगी। अब यह ब्याज दर बढ़कर 5.1 फीसद हो जाएगी। एक से दो साल तक के लिए यह 5 से बढ़कर 5.15 फीसद होगी और दो से तीन साल के लिए 5.20 फीसद सालाना रहेगी।
अलग-अलग टाइम पीरियड में बढ़ाया ब्याज
केनरा बैंक ने 3 से 5 साल के लिए 5.45 फीसद कर दिया है। पहले यह 5.25 फीसद पर ब्याज देती थी। यही नहीं, 5 से 10 साल के लिए एफडी करवाने पर 0.25 फीसद की बढ़त के साथ ब्याज दर मिलेगा। यह 5.5 फीसद हो गया है। वरिष्ठ नागरिकों को 0.50 फीसद बढ़ोतरी के साथ मिलेगा। इसके अलावा एसबीआई, एचडीएफसी और बैंक आफ बड़ौदा ने भी एफडी में बदलाव किया है। एसबीआई ने आरडी पर भी ब्याज दर बढ़ाई है। एसबीआई 211 से 1 साल से कम दिन के लिए 4.40 फीसद और दो साल के लिए 5.10 फीसद दर पर ब्याज देगा। 5 से 10 साल के लिए 5.50 फीसद दर पर ब्याज मिलेगा। एचडीएफसी 5 से 10 साल के लिए 5.60 फीसद की दर से ब्याज एफडी पर देगा।
GB Singh