आटो लोन लेने पर
एसबीआई की ओर से बताया गया कि जो ग्राहक आॅटो लोन लेना चाहते हैं उनसे किसी प्रकार की कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं ली जाएगी। बैंक की ओर से कार लोन एक्स शो रूम नहीं बल्कि आॅन रोड तक 90 फीसद फाइनेंस करेगा। जो ग्राहक योनो ऐप के माध्यम से कार लोन लेंगे उनको ब्याज दर में 25 बेसिस अंक यानी की 0.25 फीसद की विशेष छूट मिलेगी। योनो ग्राहकों को एसबीआई 7.5 फीसद सालाना ब्याज दर दिलाया जाएगा।
गोल्ड लोन लेने पर
एसबीआई की ओर से कहा गया है कि जो ग्राहक गोल्ड लोन लेना चाहते हैं उन्हें 7.5 फीसद ब्याज दर पर 75 बेसिस अंक यानी की 0.75 फीसद की छूट मिलेगी। अगर योनो ऐप से गोल्ड लोन लेंगे तो प्रोसेसिंग फीस माफ कर दी जाएगी। बैंक की ओर से कहा गया है कि 31 अगस्त तक प्रोसेसिंग फीस से राहत मिलेगी। होम लोन की ब्याज दर 6.7 फीसद सालाना से शुरू हो रही है।
पर्सनल लोन व अन्य योजना
बैंक की ओर से पर्सनल लोन और पेंशन लोन भी मिल रहा है। इसके लिए प्रोसेसिंग फीस नहीं देनी होगी। एसबीआई ने अग्रणी स्वास्थ्यकर्मियों के लिए भी योजना लॉन्च की है। उन्हें पर्सनल लोन पर 50 बेसिस अंक की छूट मिल सकेगी। यह कार और गोल्ड लोन में भी बैंक देगा। इसके अलावा बैंक ने प्लेटिनम डिपॉजिट की भी शुरुआत की है। यह 14 सितंबर को योजना खत्म हो जाएगी। इसके तहत ग्राहक 75 दिन, 525 दिन और 2250 दिनों के लिए अपना पैसा एफडी करा सकेगा। इसके अलावा टर्म डिपॉजिट और स्पेशल टर्म डिपॉजिट प्रोडक्ट भी बैंक के पास है। बता रहे हैं कि बैंक ग्राहक इससे लोन पर ज्यादा बचत कर सकेगा।
GB Singh
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features