इस बैंक ने सस्ता किया लोन, प्रोसेसिंग शुल्क से भी राहत

     भारतीय स्टेट बैंक यानी एसबीआई की ओर से अलग-अलग तरह के लोन को सस्ता किया गया है। यह लोन त्योहारों के मौसम में शुरू होगा। अगर आप कार खरीदना चाहते हैं या फिर पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो आप इसी समय में लोन ले सकते हैं। इससे त्योहारों का मजा और बढ़ जाएगा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ब्याज दर के साथ लोन के प्रोसेसिंग फीस में भी छूट दी गई है। साथ ही कुछ अवधियों के लिए ज्यादा ब्याज दरों का ऐलान किया गया। 

आटो लोन लेने पर
एसबीआई की ओर से बताया गया कि जो ग्राहक आॅटो लोन लेना चाहते हैं उनसे किसी प्रकार की कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं ली जाएगी। बैंक की ओर से कार लोन एक्स शो रूम नहीं बल्कि आॅन रोड तक 90 फीसद फाइनेंस करेगा। जो ग्राहक योनो ऐप के माध्यम से कार लोन लेंगे उनको ब्याज दर में 25 बेसिस अंक यानी की 0.25 फीसद की विशेष छूट मिलेगी। योनो ग्राहकों को एसबीआई 7.5 फीसद सालाना ब्याज दर दिलाया जाएगा।

गोल्ड लोन लेने पर
एसबीआई की ओर से कहा गया है कि जो ग्राहक गोल्ड लोन लेना चाहते हैं उन्हें 7.5 फीसद ब्याज दर पर 75 बेसिस अंक यानी की 0.75 फीसद की छूट मिलेगी। अगर योनो ऐप से गोल्ड लोन लेंगे तो प्रोसेसिंग फीस माफ कर दी जाएगी। बैंक की ओर से कहा गया है कि 31 अगस्त तक प्रोसेसिंग फीस से राहत मिलेगी। होम लोन की ब्याज दर 6.7 फीसद सालाना से शुरू हो रही है।

पर्सनल लोन व अन्य योजना
बैंक की ओर से पर्सनल लोन और पेंशन लोन भी मिल रहा है। इसके लिए प्रोसेसिंग फीस नहीं देनी होगी। एसबीआई ने अग्रणी स्वास्थ्यकर्मियों के लिए भी योजना लॉन्च की है। उन्हें पर्सनल लोन पर 50 बेसिस अंक की छूट मिल सकेगी। यह कार और गोल्ड लोन में भी बैंक देगा। इसके अलावा बैंक ने प्लेटिनम डिपॉजिट की भी शुरुआत की है। यह 14 सितंबर को योजना खत्म हो जाएगी। इसके तहत ग्राहक 75 दिन, 525 दिन और 2250 दिनों के लिए अपना पैसा एफडी करा सकेगा। इसके अलावा टर्म डिपॉजिट और स्पेशल टर्म डिपॉजिट प्रोडक्ट भी बैंक के पास है। बता रहे हैं कि बैंक ग्राहक इससे लोन पर ज्यादा बचत कर सकेगा।

GB Singh

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com