न्यायपालिका के ‘सुप्रीम विवाद’ को सुलझाने की कोशिशें लगातार हो रही हैं. इसी कड़ी में गुरुवार की सुबह सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा और चार जजों के बीच बैठक हो रही है.
माना जा रहा है कि इस मुलाकात में चार जज अपनी मांग पर कायम रह सकते हैं. इसके साथ ही जज अपनी मांग का एक मेमोरेंडम भी चीफ जस्टिस को सौंप सकते हैं.
वहीं चीफ जस्टिस, चार जजों के सामने अपना प्लान ऑफ एक्शन पेश कर सकते हैं, जिसमें वे बता सकते हैं कि कोर्ट की कार्ययोजना बनती है और किस तरह महत्वपूर्ण मामलों को आवंटित किया जाता है.
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ने बुधवार को सलाह देते हुए कहा था कि मामलों के आवंटन के लिए एक प्रक्रिया बनाई जाए.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features