नार्थ कोरिया द्वारा जापान के उत्तरी हिस्से पर मिसाइल दागे जाने का असर घरेलू शेयर बाजार पर भी दिखा, जिससे सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही 26 अंक लुढ़ककर खुले। सेंसेक्स 31725 पर खुला, वहीं निफ्टी 9900 के स्तर से नीचे जाकर के 9886 पर कारोबार करते हुए देखा गया। एक बार फिर उच्चतम स्तर पर पहुंच पेट्रोल, दो महीने में 6 रुपए बढ़ी कीमत
बाजार में आज दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड कैप और स्मॉल कैप शेयरों में भी बिकवाली देखने को मिल रही है। जिसके चलते बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 0.25 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा है।
स्मॉल कैप इंडेक्स 0.4 फीसदी की कमजोरी के साथ 15760 के स्तर पर दिख रहा है। आज के कारोबार में ऑयल एंड गैस शेयरों में कुछ खरीदारी दिख रही है जिसके चलते बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
डॉलर के मुकाबले रुपये में दिखी कमजोरी
डॉलर के मुकाबले रुपया आज 5 पैसे की कमजोरी के साथ 63.95 के स्तर पर खुला है। रुपये में कल अच्छी मजबूती देखने को मिली थी। डॉलर के मुकाबले रुपया कल 13 पैसे बढ़कर 63.90 के स्तर पर बंद हुआ था।