भारत में मध्यम वर्गीय परिवार कार अपने परिवार के लिए खरीदता है। उसका सपना होता है कि कार ऐसी हो कि उसका छोटा परिवार एक साथ बैठकर उसमें सफर पर जा सके। लेकिन कुछ ऐसी गाड़ियां हैं जो ज्यादा ही छोटी होती हैं जिसमें परिवार का आ पाना मुश्किल होती है। ऐसे में छह या सात सीट की गाड़ी महंगी होने के कारण मध्यम वर्गीय परिवार उसे ले नहीं पाते। आज हम आपको ऐसी ही कुछ गाड़ियों के बारे में बताएंगे जो सात सीटर होने के साथ ही सस्ती भी होगी। आइए जानते हैं।

पांच सीटर गाड़ियां ज्यादा बिकती हैं
वैसे तो देखा जाए तो भारत में पांच सीटर गाड़ियां ज्यादा बिकती है। लेकिन अब सात सीटर गाड़ियों के लिए भी लोगों में दिलचस्पी दिख रही है इसलिए कार कंपनियां इस क्षेत्र में आगे आ रही हैं। अब बड़े परिवार के लिए पांच सीटर गाड़ियां छोटी पड़ रही है तो बड़ी सात सीटर गाड़ी खरीदने के लिए लोग आगे आ रहे हैं। लेकिन उनके दाम में कितना फर्क होगा इसको जानना जरूरी है।
ये है सात सीटर गाड़ियां
डैटसन गो की ओर से प्लस लांच की गई है। यह साढ़े चार लाख रुपए से कम में शुरू है और सात लाख रुपए तक जाती है। यह सात वैरिएंट में आती है। इसमें सात सीट है। गाड़ी में 1198सीसी का पेट्रोल इंजन है और कार में मैनुअल और आटोमैटिक सीवीटी है। यह 18 से 19 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज देती है। इसके अलावा रेनो की ओर से ट्राइबर कार भी है जो साढ़े 5 लाख से जयाद में शुरू है और साढ़े आठ लाख रुपए तक जाती है। रेनो ट्राइबर में 10 वैरिएंट हैं। यह सात सीटर में आ रही है और पेट्रोल इंजन हैं। इसमें 999 सीसी का इंजन है। यह भी 18 से 19 किलोमीटर का माइलेज देता है। इसके अलावा मारुति सुजुकी इको भी है जो साढ़े चार लाख से साढ़े सात लाख से थोड़ी ज्यादा में मिल जाएगी। यह 5 वैरिएंट में आएगी। इसमें भी 5 और 7 सीटर मिलेगी। यह 1196 सीसी की है और सीएनजी वर्जन भी मिल सकता है। यह 16 से 20 किलोमीटर का माइलेज देता है।
GB Singh