उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में नोएडा एक ऐसा क्षेत्र हैं जहां पिछले कुछ महीनों में देह व्यापार के धंधे के कई खुलासे पुलिस कर चुकी है। चौंकाने वाली बात है कि इस कोरोना काल में जहां सारी दुकानें और स्पा सेंटर बंद हैं ऐसे में वहां भी इस तरह के धंधे आराम से चल रहे हैं। पिछले दिनों नोएडा में ही पुलिस ने एक ऐसे देह व्यापार का खुलासा किया जिसमें न केवल 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया बल्कि जहां यह व्यापार हो रहा था उसको लेकर भी लोगों को शक नहीं हो सकता। यह अकेला सेंटर नहीं था बल्कि तफतीश में ऐसे कई सेंटर का खुलासा हो सकता है। बहरहाल, इस सेंटर का कैसे हुआ खुलासा आइए बताते हैं।
18 लोगों को गिरफ्तार किया, 10 युवतियों को छुड़ाया
नोएडा के थाना सेक्टर 49 पुलिस ने जब होटल में छापा मारा उस समय वहां कई अश्लील चीजें बरामद हुई। यहां मौके से छह लोग पकड़े गए जो अपने आप को संचालक बता रहे थे और दो महिलाओं को पकड़ा गया है। ये भी अपने आप को संचालिका बता रही थीं। इनके अलावा वहां मौजूद 10 ग्राहकों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि मौके से होटल में मौजूद दस युवतियों को भी छुÞड़ाया गया है जिनको बहला फुसलाकर यहां लाया गया था। पुलिस को मौके से हिसाब-कितबा का रजिस्टर और अन्य आपत्तिजनक सामग्री प्राप्त हुई है। बताया जा रहा है कि जिन मोबाइल से बुकिंग की जाती थी वह भी बरामद किया गया है।
ऐसे चला रहे थे धंधा
कोरोना की वजह से सारे सलून, ब्यूटी पार्लर और स्पा सेंटर जैसे व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद चल रहे हैं। ऐसे में इनके पास लोगों को बुलाने के लिए कोई स्थान नहीं था। पुलिस की पूछताछ में होटल के संचालक और संचालिकाओं ने बताया कि उनके पास ग्राहक काफी थे लेकिन दुकान बंद होने से कोई आ नहीं रहा था। उनके पास कोई जगह भी नहीं थी जिससे यह काम कर सकें। जब कई महीने तक काम बंद पड़ा रा थो होटल में काम शुरू करने की ठानी गई। यहां नोएडा में किराए पर होटल के कमरे लिए गए और स्पा सेंटर के पुराने ग्राहकों को बी-52 सेक्टर में बुलाया गया। इसके अलावा जस्ट डॉयल पर भी नंबर डालकर ग्राहक बुलाने शुरू किए। पूछताछ में पता चला कि ये गरीब लड़कियों का फायदा उठाते थे और उन्हें सेंटर पर काम के बहाने देह व्यापार में धकेल देते थे। ग्राहक से जो पैसा मिलता उसे लड़कियों में बांटते थे लेकिन कमीशन खुद रखते थे। अगर काम पर नहीं आती थीं तो उन्हें डरा धमकाकर बुलाया जाता था।