मुम्बई: आरबीआई गर्वनर के इस्तीफा और पांच राज्यों में आ रहे चुनावी रुझान का असर देश के शेयर बाजार पर भी साफ देखा जा रहा है। पांच राज्यों के चुनावी नतीजों में कांग्रेस और बीजेपी के बीच चल रही कांटे की टक्कर से शेयर बाजार सहम गया और शुरुआत में ही धड़ाम हो गया।

कारोबारी सत्र के दौरान करीब 9.40 बजे 30 शेयर वाला सेंसेक्स 500 अंक गिरकर 34,459 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। लगभग इसी समस 50 शेयर वाला निफ्टी 146 अंक लुढ़ककर 10,341 के स्तर पर देखा गया। इससे पहले शेयर बाजार मंगलवार सुबह को 34,603.72 के स्तर पर खुला। शुरुआत में सेंसेक्स में लगभग 298 अंकों की गिरावट देखी गई और यह गिरकर 34660 के स्तर पर पहुंच गया।
वहीं निफ्टी में 86 अंकों की गिरावट देखी गई। निफ्टी 10402 के स्तर पर पहुंच गया। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल के इस्तीफा दे दिए जाने के एक दिन बाद शेयर बाजार खुलने के बाद सबकी नजरें आज शेयर बाजार पर थीं। साथ ही पांच राज्य विधानसभा चुनावों की गिनती भी आज शुरू हो गई है।
पटेल के रिज़र्व बैंक के गवर्नर के रूप में पद छोडऩे का निर्णय निवेशकों के लिए झटका लगा क्योंकि इससे निवेशकों का विश्वास हिला है। विश्लेषकों ने चेतावनी दी है कि इसका बाजारों पर असर पड़ेगा। इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स 713.53 अंक या करीब दो प्रतिशत टूटकर 35,000 अंक से नीचे 34,959.72 अंक पर आकर बंद हुआ था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 205.25 अंक या 1.92 प्रतिशत के नुकसान से 10,488.45 अंक पर बंद हुआ।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features