मुम्बई: शेयर बाजार में फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो गई है। सोमवार को हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड स्तर पर खुले। वहीं रुपये में भी मजबूती देखने को मिली। निफ्टी 11,646.9 का नया उच्चतम स्तर बनाने में कामयाब हुआ जबकि सेंसेक्स 38,556.12 के नए ऊपरी स्तर तक पहुंचा।
सेंसेक्स में 250 अंकों से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है जबकि निफ्टी 80 अंकों से ज्यादा मजबूत हुआ है। सेंसेक्स 297 अंक की मजबूती के साथ 38,549 के स्तर पर और निफ्टी 89 अंक के उछाल के साथ 11,646 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी, आईटी, मेटल, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, कैपिटल गुड्स, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में अच्छी खरीदारी दिख रही है।
बैंक निफ्टी 1 फीसदी की मजबूती के साथ 28124 के स्तर पर पहुंच गया है। दिग्गज शेयरों में ग्रासिम, यस बैंक, हिंडाल्को, टाटा स्टील, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक और भारती एयरटेल 2.5-1.2 फीसदी तक उछले हैं।
मिडकैप शेयरों में टोरेंट पावर, नाल्कोए,जिंदल स्टील और राजेश एक्सपोट्र्स 4.3-1 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। स्मॉलकैप शेयरों में गैलेंट इस्पात, इंडो टेक ट्रांस, डेक्कन सीमेंटए सोरिल इंफ्रा और मिर्क इलेक्ट्रॉनिक्स 6.5 फीसदी तक चढ़े हैं। डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे की बढ़त के साथ 69.76 के स्तर पर खुला है। वहीं पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन डॉलर के मुकाबले रुपया 21 पैसे की मजबूती के साथ 69.90 के स्तर पर बंद हुआ था।