शेयर बाजार वैसे तो हफ्ते में दो दिन बंद होता है, अगस्त माह में यह आपको कुछ ज्यादा दिन बंद मिल सकता है। इससे लोग ट्रेडिंग नहीं कर पाएंगे। बताया जा रहा है कि बीएसई यानी बांबे स्टाक एक्सचेंज और एनएसई यानी नेशनल स्टाक एक्सचेंज दोनों की ओर से अगस्त माह में बंद होने की सूचना जारी की गई है। इन दिनों में कोई खरीदारी और बिकवाली नहीं होगी। आइए जानते हैं।
कितने दिन बंद रहेगा बाजार
शेयर मार्केट एक अलग बाजार है। यहां निवेशक भी अपनी खरीदारी और बिकवाली में जूझते रहते हैं। बाजार बंद होता है तो इन्हें भी कुछ हद तक आराम मिलता है। जानकारी के मुताबिक, इस महीने यानी अगस्त में साप्ताहिक अवकाश के अलावा भी तीन दिन के लिए ट्रेडिंग बंद रहेगी। दोनों स्टाक एक्सचेंज में किसी प्रकार का काम नहीं होगा। क्योंकि खास त्योहार अगस्त में पड़ रहे हैं। इसके बाद अक्तूबर में भी यही हाल रहेगा।
कब-कब नहीं होगी ट्रेडिंग
जानकारी के मुताबिक, अभी पिछले दिनों नौ अगस्त को दलाल स्ट्रीट में किसी प्रकार की कोई खरीदारी व बिकवाली नहीं हुई। क्योंकि उस दिन मुहर्रम था। इसके बाद 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर कारोबार नहीं होगा। ऐसा करने से पूरे तीन दिन बाजार बंद रहेगा। क्योंकि 13 व 14 को शनिवार व रविवार है। इसके बाद 31 अगस्त को गणेश चतुर्थी है और उस दिन पूरा महाराष्ट्र बंद होता है और काम काज नहीं होता। ऐसे में 31 को भी छुट्टी रहेगी। वैसे बताया जा रहा है कि 31 अगस्त को शाम को बाजार खुल सकता है जो बाजार सुबह 9 से 5 बजे तक रहता है वह 31 अगस्त को शाम में खुल सकता है। जन्माष्टमी पर भी कई कार्यालय बंद रहते हैं। छुट्टियों की सूचा वैसे बीएसई इंडिया की वेबसाइट पर भी डाल दी गई है। आप उसमें चेक कर सकते हैं।
GB Singh
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features