इन दिनों देश भर पर आईपीएल का फीवर चढ़ा हुआ है। इन दिनों कई नए खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन को लेकर बातें हो रही हैं। वहीं कई दिग्गज खिलाड़ियों का खराब परफार्मेंस भी सुर्खियों में है। ऐसे में हमारे कान्ट्रोवर्सी किंग विराट कोहली भी इसकी चपेट में आ गए हैं। दरअसल आईपीएल में विराट कोहली आउट आफ फार्म नजर आए। इस बात को लेकर विराट कोहली को कोच रवि शास्त्री ने आईपीएल छोड़ने तक की सलाह दे डाली है। तो चलिए जानते हैं पूर्व कप्तान रवि शास्त्री ने आरसीबी के कप्तान विराट कोहली से और क्या-क्या बातें कहीं।
आईपीएल बीच में छोड़ने की दी सलाह
बता दें कि बीते दो सालों से विराट कोहली ने एक भी शतक नहीं जड़ा है। ऐसे में शतक के सूखे में उनके फैंस और भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री खुद को रोक नहीं पाए और कोहली से कुछ कह दिया है। रवि शास्त्री ने कोहली को चौंकाने वाली सलाह दे डाली है। रवि शास्त्री ने कोहली को लेकर कहा है, ‘मुझे न जाने ऐसा क्यों लगता है कि कोहली को ब्रेक ले लेना चाहिए। दरअसल उन्होंने नाॅन स्टाप खेला है, इसके साथ ही उन्होंने सभी फार्मैट में कप्तानी भी की है। वे इतना खेल चुके हैं कि अब वे ब्रेक ले सकते हैं। इसी में कोहली की बुद्धिमानी होगी। इस साल की शुरुआत से ही वे टूर्नामेंट खेल रहे हैं। यही वजह है कि वे थक गए होंगे। कभी-कभी संतुलन बिगड़ जाता है तो उसे बनाना पड़ता है।’
ये भी पढ़ें-इन युवा भारतीय खिलाड़ियों ने अब तक के IPL में मचाया तहलका, देखें लिस्ट
ये भी पढ़ें-IPL: खतरे में आई बटलर की ऑरेंज कैप, टॉप 5 में इस बल्लेबाज की हुई एंट्री
कहा लंबे करियर के लिए लें ब्रेक
रवि शास्त्री ने आगे कहा है, ‘अगर विराट कोहली लंबा इंटरनेशनल करियर चाहते हैं तो उन्हें आईपीएल से बीच में ही हट जाना चाहिए। वे 6-7 साल तक और अपने खेल की छाप छोड़ पाएंगे। यही सलाह उनके लिए सटीक है। ऐसे में आप 14-15 साल तक खेल सकते हैं। मेरी ये सलाह सिर्फ कोहली ही नहीं बल्कि ऐसे सभी खिलाड़ियों के लिए है। अगर आप भारत के लिए आगे कई सालों तक अच्छा खेलना चाहते हैं तो आईपीएल से ब्रेक लेना जरुरी है। इसलिए विराट को अपने फार्म के वापस आने तक ब्रेक ले लेना चाहिए।’
ऋषभ वर्मा