Shilpa Shirodkar को Anil Kapoor की वजह से मिली थी एक हिट फिल्म

90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) हिंदी और तेलुगू की कई हिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं। सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 18 में एक्ट्रेस को देखा गया। इस शो में चुम दरांग, करणवीर और विवियन डीसेना के साथ उनका दोस्ती का रिश्ता देखने को मिला। वहीं, दूसरी ओर रजत दलाल के साथ उनका दुश्मनी का रिश्ता देखने को मिला।

फिल्मी करियर की शुरुआत में अच्छे प्रोजेक्ट्स में काम मिलना इतना आसान नहीं होता है। शिल्पा ने सालों बाद एक फिल्म से जुड़ा किस्सा याद किया, जब उन्हें बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर की वजह से फिल्म में रोल मिल पाया था। खास बात है कि बाद में वह मूवी हिट साबित हुई।

अनिल कपूर ने की थी शिल्पा की मदद

बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में शिल्पा शिरोडकर ने बताया कि उनके करियर में डायरेक्टर, को-स्टार और प्रोड्यूसर की अहम भूमिका रही है। एक्ट्रेस ने अपनी एक हिट फिल्म से जुड़ा किस्सा शेयर किया। उन्होंने बताया कि अनिल कपूर हैदराबाद में शूटिंग कर रहे थे और वह उनकी फोटो एलबम प्रोड्यूसर के पास लेकर गए थे। इसके बाद एक्ट्रेस को फिल्म मिल गई थी।

शिल्पा शिरोडकर को अनिल कपूर की मदद से साल 1992 की तेलुगू फिल्म ‘ब्रह्मा’ मिली। इसमें एक्ट्रेस के अभिनय को सराहा गया। ‘ब्रह्मा’ में उन्होंने लीड रोल की भूमिका निभाई थी। यह उनकी हिट फिल्मों की लिस्ट में भी शामिल है। आईएमडीबी ने फिल्म को 10 में से 8.7 रेटिंग दी है।

शिल्पा शिरोडकर की डेब्यू फिल्म

एक्टिंग की दुनिया में शिल्पा शिरोडकर ने करियर की शुरुआत साल 1989 की फिल्म भ्रष्टाचार से की थी। इसके जरिए उन्होंने रेखा और मिथुन चक्रवर्ती जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया था। इसके बाद शिल्पा को अनिल कपूर की फिल्म किशन कन्हैया में देखा गया, जो साल 1990 में रिलीज हुई थी।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com