शोएब अख्तर ने पाकिस्तानियों को टीवी न देखने को कहा, जानें ऐसा क्या हुआ

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर अकसर अपने बयानों को लेकर विवाद में बन रहे हैं। एक बार फिर वो विवादित बयान के चलते सुर्खियों में हैं। दरअसल उन्होंने गुस्से में आकर पाकिस्तान की आवाम को टीवी न देखने की सलाह दे डाली है। उनका ये गुस्सा किस चीज पर है और उन्होंने पाकिस्तानी आवाम से ये गुजारिश क्यों की है, चलिए जानते हैं इस बारे में।

पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ दर्ज कराई हार

पाकिस्तान व इंग्लैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इनमें से पहला मुकाबला दोनों टीमों के बीच खेला जा चुका है। इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान को हरा कर उसके दांत खट्टे कर दिए हैं। इंग्लैंड ने इस मैच में पाकिस्तान को 9 विकेट से हराया है। इस हार की वजह से पाकिस्तानी टीम के मेंबर्स तिलमिला गए हैं। वहीं पूर्व दिग्गज गेंदबाज शोएब अख्तर टीम की हार झेल नहीं पाए और गुस्से में उन्होंने बहुत कुछ कह डाला है।

ये भी पढ़े :-रविंद्र जडेजा की फील्डिंग को इस महिला खिलाड़ी ने दी टक्कर, पकड़ा ऐसा कैच

141 रनों पर ही ऑलआउट हो गई पूरी टीम

शोएब अख्तर ने पाकिस्तानी टीम की इस हार पर खिसिया कर पाकिस्तान के लोगों को टीवी न देखने की नसीहत दे डाली है। बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ इस मुकाबले में पाकिस्तान ने बैटिंग पहले की थी। पाकिस्तान का इस मैच में बहुत खराब प्रदर्शन रहा और पूरी टीम 35.2 ओवर में ही 141 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। इसके बाद इंग्लैंड टीम ने 21.5 ओवर में 1 विकेट खो कर आसानी से पाकिस्तान द्वारा दिया गया लक्ष्य प्राप्त कर लिया व मैच में जीत हासिल की।

ये भी पढ़े :-55 साल बाद खिताब जीत सकता है इंग्लैंड, इटली को 53 वर्षों से था इंतजार

खिसियाए शोएब अख्तर ने की पाकिस्तानी टीम की बुराई

इसके अलावा शोएब ने पाकिस्तान टीम की बुराई भी की। उन्होंने अपने देश की टीम की बुराई करते हुए कहा, ‘पाकिस्तानी टीम में पहले की तरह टैलेंटेड खिलाड़ी नहीं हैं। अगर इस मैच में बाबर व फखर नहीं चल पाते तो पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह मैदान पर बिखर जाती। कैसी टीम है ये कि 150 रन तक नहीं बना सकी। इसी टीम का खेल देखने से अच्छा है कि पाकिस्तान की आवाम टीवी पर क्रिकेट देखना ही बंद कर दे।’

ऋषभ वर्मा

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com