SHOCKING : कुक इसी रफ्तार से खेले तो 4 साल में तोड़ सकते सचिन का वर्ल्ड रिकॉर्ड...

SHOCKING : कुक इसी रफ्तार से खेले तो 4 साल में तोड़ सकते सचिन का वर्ल्ड रिकॉर्ड…

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज चल रही है .जिसमे इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलेस्टर कुक ने शानदार दोहरा शतक लगया है उन्होंने दिन -रात के इस टेस्ट में 243 रन ठोक डाले .भारत के सचिन ने अपने टेस्ट कॅरियर में (15921 रन) बनाये है. यदि कुक इसी लय में चार साल और खेलते रहे तो वो सचिन के रिकॉर्ड को ब्रेक कर सकते है. फिलहाल कुक ने 11568 रन बना लिए है और वो सचिन से 4353 रन पीछे है .SHOCKING : कुक इसी रफ्तार से खेले तो 4 साल में तोड़ सकते सचिन का वर्ल्ड रिकॉर्ड...आज ही के दिन इस विकेटकीपर की 29 साल के में ही कैंसर से हुई थी मौत…

सार्वाधिक टेस्ट रन बनाने बाले में सचिन प्रथम स्थान पर है जबकि कुक नौवे स्थान पर है ,इन दोनों के बीच के सात खिलाडी है जो सन्यास ले चुके है, और कुक अभी खेल रहे है. यदि वो ऐसेही खेलते रहे तो वो दिन दूर नहीं जब सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ दे .कुक अभी 32 वे वर्ष में चल रहे है और लगभग चार साल तक और खेल सकते है ,चार साल खेले तो वो निश्चित ही सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ सकते है .

टेस्ट में सर्वाधिक रन बनानेवाले खिलाड़िओ की लिस्ट-

1. सचिन तेंदुलकर (1989-2013), 200 टेस्ट, 329 पारी, 15921 रन

2. रिकी पोंटिंग (1995-2012), 168 टेस्ट, 287 पारी, 13378 रन

3. जैक कैलिस (1995-2013), 166 टेस्ट, 280 पारी, 13289 रन

4. राहुल द्रविड़ (1996-2012), 164 टेस्ट, 286 पारी, 13288 रन

5. कुमार संगकारा (2000-2015), 134 टेस्ट, 233 पारी, 12400 रन

6. ब्रायन लारा (1990-2006) 131 टेस्ट, 232 पारी, 11953 रन

7. एस. चंद्रपॉल (1994-2015) 164 टेस्ट, 280 पारी, 11867 रन

8. एम. जयवर्द्धने (1997-2014) 149 टेस्ट, 252 पारी, 11814 रन

9. एलेस्टेयर कुक (2006-2017*) 145 टेस्ट, 262 पारी, 11568 रन.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com