दिल्ली: डिजाइनर रोहित बल को शुक्रवार को अपने पड़ोसी से झगड़ा करने के मामले में पुलिस ने पकड़ लिया। इसके बाद थाने लेकर जाकर उनको जमानत पर रिहा कर दिया।
बता दें कि दिल्ली की डिफेंस कॉलोनी में बृहस्पतवार देर रात करीब तीन बजे पार्किंग स्पेस को लेकर डिजाइनर रोहित बल का अपने पड़ोसियों से झगड़ा हुआ। इसके बाद 3 बजकर 22 मिनट पर पीसीआर को कॉल की गई।
पुलिस सूचना मिलने पर तत्काल वहां पहुंची और रोहित बल के साथ उनके कुक और ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया। बाद में शुक्रवार को सुबह उन्हें बेल पर रिहा कर दिया गया। रोहित बल के पड़ोसी का आरोप है कि रात 3 बजे रोहित ने दरवाजा खटखटाया और जैसे ही वह निकले रोहत ने उन्हें गालयां देना शुरू कर दी।
इसके बाद पड़ोसी ने पुलिस को फोन कर इसकी सूचना दी। पुलिस अधिकारी के मुताबिक उस वक्त रोहित बल नशे में भी था। उनपर आईपीसी की धारा 427, 451, 510 और 506 और 534 के तहत केस दर्ज किया गया है। इन धाराओं के अनुसार रोहित पर सार्वजनिक जगहों पर मारपीट करना, शराब पीकर दुव्र्यवहार करना, धमकी देनाए अवैध तरीके से अतिक्रमण करने का आरोप लगा है।