Shocking: बीफ पर पर्यटन मंत्री ने दिया अटपट बयान, जानिए क्या कहा!

नई दिल्ली: बीफ के मुद्दे को लेकर कुछ दिनों से शांत चल रहे मौहोल को एक बार भी मोदी के कैबिनेट मंत्री ने अपना बयान देकर गरमा दिया है। खबरों के अनुसार केंद्रीय पर्यटन मंत्री केजे अल्फांसो ने विदेशी पर्यटकों को सलाह दी है कि भारत आने से पहले वो अपने देश में ही बीफ खाकर आएं।


अल्फोंस एक सवाल का जवाब दे रहे थे। उनसे पूछा गया था कि कई राज्यों में अब गोमांस पर प्रतिबंध लग गया है। इस प्रतिबंध का सबसे ज्यादा प्रभाव देश के टूरिज्म सेक्टर पर पड़ेगा। इसके जवाब में अल्फोंस ने कहा कि वे ;विदेशी पर्यटकद्ध अपने देश में गोमांस खा सकते हैं  तो भारत आने से पहले वे वहीं गोमांस खाकर आएं।

अल्फोंज भुवनेश्वर में आयोजित इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स के 33वें सम्मेलन में हिस्सा लेने आए थे। इस कार्यक्रम से इतर उन्होंने यह बात कही। अल्फोंज का यह बयान ऐसे समय में आया है जब उन्होंने हाल ही में यह कहा था केरल के लोग बीफ खा सकते हैं। इस पूर्व आईएएस अधिकारी ने पर्यटन मंत्री बनने के बाद हाल में दिए अपने एक बयान में कहा था कि जैसे गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि उनके राज्य में बीफ पर कोई बैन नहीं लगाया जाएगा।

ठीक इसी तरह केरल में भी यह बीफ बिक्री जारी रहेगा। जब पत्रकारों ने उनसे उनके पिछले कॉमेंट के बारे में पूछा तो अल्फोंज ने कहा कि यह बिना सिर.पैर की बात है। मैं खाद्य मंत्री नहीं हूं जो यह निर्णय लूं।

पर्यटन मंत्री का पदभार लेने के बाद अल्फोंज ने कहा कि उनका मंत्रालय देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रचनात्मक विचारों पर काम कर रहा है। उन्होंने बताया कि हमने लोगों से कहा है कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए वे आएं और अपने आइडिया हमें दें और करीब 1 महीने में ही हम चुने गए आइडिया पर काम शुरू कर देंगे।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com