क्या इन दिनों आते हैं शुभ मुहूर्त
इन 15 दिनों में शॉपिंग करने की मनाही है लेकिन फिर भी कुछ ऐसे शुभ मुहूर्त आते हैं जिस दौरान आप कुछ खरीदारी कर सकते हैं। इस बारे में तमाम आचार्य जानकारी देते हैं। बताया जा रहा है कि 29 सितंबर को अष्टमी के दिन खरीदारी कर सकते हैं। यह दिन महालक्ष्मी व्रत का है और लोग व्रत भी करते हैं। जानकारी के मुताबिक 28 सितंबर को सप्तमी 6 बजकर 17 मिनट पर खत्म हो जाएगी। फिर 29 को पूरा दिन लोग सोना, गाड़ी, घर का सामान और तमाम अन्य चीजें खरीद सकते हैं। फिर 26 और 27 सितंबर को रवि योग 27 सितंबर 30 सितंबर और 6 अक्तूबर को सर्वार्थ सिद्धि योग को गुरु पुष्य योग है। इस दौरान भी शॉपिंग कर सकते हैं।
आखिर खरीदारी को लेकर क्या है मान्यता
पितृ पक्ष के पूरे 15 दिनों तक पूर्वजों को समर्पित रहते हैं। इस दौरान उनका ध्यान और उनकी सेवा में ही सच्ची सेवा मानी जाती है। इसलिए कहा जाता है कि इन दिनों मंदिरों के कपाट भी कई जगह या तो बंद होते हैं या फिर वहां लोग पूजा करने कम पहुंचते हैं। क्योंकि भगवान की ओर से इन दिनों पूर्वजों को पूरी तरह से याद करने का दिन बनाया गया है। ऐसे में लोग किसी प्रकार का उत्सव नहीं बल्कि शांति से पूर्वजों को याद करें यह माना जाता है। जबकि आधुनिक मान्यता भी काफी लोग पूरा करते हैं। कहते हैं कि शास्त्रों में खरीदारी के विषय में ज्यादा साफ तरीके से नहीं लिखा गया है। इसलिए इसमें मतभेद है। वहीं कुछ लोग गणेश पूजा और नवरात्रि के बीच में पितृ पक्ष को भी शुभ ही मानते हैं।
GB Singh