शुक्र दे रहा है इस राशि को भौतिक सुख और बाकी के लिये ये है इसके पास

शुक्र देव मेष राशि में गोचर कर चुके हैं और 22 जून तक इस राशि में विराजित रहेंगे ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्र ग्रह को वृषभ और तुला राशि का स्वामित्व प्राप्त है कन्या शुक्र की नीच राशि कही जाती है जबकि मीन राशि को उच्च राशि का दर्जा प्राप्त है। शुक्र देव को सभी प्रकार के भौतिक सुखों का देव कहा गया है शुक्र के मिथुन राशि में प्रवेश करते ही कुछ विशेष राशियों को शुभ फल की प्राप्ति होगी और यह राशियां हैं –

वृषभ राशि
शुक्र देव के मिथुन राशि में गोचर कहते हैं वृषभ राशि के जातक बचत में ध्यान देंगे और कार्यकाल में आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होता नजर आ रहा है वही काफी दिनों से अटका जो धन है उसकी प्राप्ति होगी जमीन ज्यादा संबंधित जो मसले हैं वह समझेंगे वही आपके संवाद शैली में सुधार होगा। यही कारण होगा कि आप किसी भी व्यक्ति को प्रभावित कर सकते हैं वही विलासिता पूर्ण वस्तुओं में अधिक धन खर्च करने के भी संकेत प्राप्त हो रहे हैं सामाजिक जिम्मेदारियां भी बढ़ने के संकेत हैं। सामाजिक दृष्टिकोण में आपका मान और सम्मान बढ़ेगा।

मिथुन राशि
शुक्र देव के मिथुन राशि में प्रवेश करते ही मिथुन राशि के जातकों को चिंता मुक्त होने के आसार हैं यानी की चिंताओं से मुक्ति मिलेगी जो व्यर्थ की चिंता है मिथुन राशि के जातकों को उस से मुक्ति मिलेगी। इस राशि के जातकों को किसी अप्रत्याशित शुभ फलों की प्राप्ति होने के संकेत दिखाई दे रहे हैं आपके सेहत जो कमजोर हैं उसमें सुधार होगा। कला के क्षेत्र में इस राशि के जातकों को लाभ होगा और सरकारी कामकाज संपन्न होंगे।

सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों को प्रबल योग बन रहे हैं धन प्राप्ति की। आर्थिक स्रोतों की आय बढ़ सकती हैं। आर्थिक पक्षी आपका मजबूत होगा। कोई बड़ा कार्य शुरू करने वाले हैं और यह समय आपके लिए बेहतरीन है। परिवार के वरिष्ठ जनों का कुछ सहयोग मिलेगा। उच्चाधिकारियों के साथ आपके संबंध मधुर होंगे और विद्यार्थियों को परीक्षा में सफलता प्राप्त होगी।

कन्या राशि
तरक्की के योग बन रहे हैं नौकरी में आप का इंक्रीमेंट हो सकता है और पदोन्नति वह सकती है वही व्यापार से जुड़े कार्य में आपको सफलता मिलेगी इससे लाभ भी प्राप्त होंगे और इस अवधि में आपको शासन सत्ता का सहयोग प्राप्त हो सकता है। सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो यह समय अनुकूल है आपके लिए। ठेकेदारी कामों में आपको टेंडर की प्राप्ति हो सकती है लेकिन आप अपनी गोपनीय योजनाओं को किसी से साझा ना करें।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com