सिकंदर रिलीज से पहले ही खबरों में है। फिल्म को लेकर आए दिन कोई न कोई ऐसा अपडेट सामने आता है जो फिल्मी दुनिया में बज क्रिएट कर देता है। एक बार फिर कुछ ऐसा ही हुआ है। सलमान खान की फिल्म सिकंदर में एक बॉलीवुड एक्ट्रेस की एंट्री हुई है। खुद एक्ट्रेस ने फिल्म में काम करने की खबर को कन्फर्म किया है।
सिकंदर में सलमान खान के साथ काम करने वाली यह अभिनेत्री कोई और नहीं बल्कि अंजिनी धवन (Anjini Dhawan) हैं। 24 साल की अंजिनी ने पिछले साल ही फिल्म बिन्नी एंड फैमिली (Binny and Family) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। अब अंजिनी को मच अवेटेड फिल्म में एंट्री मिल गई है।
सिकंदर को लेकर क्या बोलीं अंजिनी धवन
अंजिनी धवन ने खुद सिकंदर में अपनी एंट्री को कन्फर्म किया है। हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में उन्होंने फिल्म के सेट से अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है। अंजिनी ने कहा, “मैं इससे ज्यादा आभारी नहीं हो सकती हूं। हर बार जब मैं फिल्म के सेट पर जाती हूं तो मुझे खुद को चुटकी काटते हुए पूछना पड़ता है कि क्या यह रियल लाइफ है या मैं सपना देख रही हूं? हर एक दिन एक चुटकी लेने वाला पल होता है।”
सलमान के साथ काम करने का एक्सपीरियंस
अंजिनी धवन सलमान खान की बहुत बड़ी फैन हैं और उनके साथ काम करने को लेकर वह बहुत एक्साइटेड हैं। उन्होंने कहा, “मैं उनकी सबसे बड़ी फैन बनकर बड़ी हुई हूं। मुझे उनकी फिल्में बहुत पसंद हैं, खासकर वे फिल्में जो उन्होंने और डेविड धवन सर ने साथ में की हैं, मुझसे शादी करोगी (2004) से लेकर पार्टनर (2007) तक बाद वाली फिल्म मुझे हर दिन देखने को मिलती है। जब भी मेरा दिन खराब होता है, तो मैं बस पार्टनर देखती हूं और मैं ठीक हो जाती हूं। इसलिए उनके साथ काम करना वाकई एक सपने को जीने जैसा है।”
कौन हैं अंजिनी धवन?
अंजिनी धवन बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की चचेरी बहन और सिद्धार्थ धवन की बेटी हैं। पिछले साल बिन्नी एंड फैमिली से अंजिनी ने शानदार डेब्यू किया था। उन्हें अपनी परफॉर्मेंस के लिए लोगों ने खूब तारीफ की थी। अब देखते हैं कि सिकंदर में वह कैसी भूमिका निभाती हैं।