Skullcandy के नए हेडफोन्स भारत में हुए लॉन्च, सिंगल चार्ज में चलेंगे 60 घंटे तक

Skullcandy Icon ANC हेडफोन्स मंगलवार को भारत में लॉन्च हुए। ये ANC-सपोर्टेड हेडफोन्स लगभग 20 साल पहले लॉन्च हुए ओरिजिनल वर्जन की लीगेसी को आगे बढ़ाते हैं। इनमें IPX4-रेटेड स्वेट और वाटर रेजिस्टेंस है और सिंगल चार्ज पर 60 घंटे तक की बैटरी लाइफ देने का दावा करते हैं। हेडसेट्स एडजस्टेबल स्टे-अवेयर मोड को सपोर्ट करते हैं। इनमें प्रीसेट EQ मोड्स हैं और Skullcandy ऐप के जरिए इन्हें कस्टमाइज़ किया जा सकता है। Skullcandy Icon ANC में पावर बटन और जॉयस्टिक बटन भी दिए गए हैं।

Skullcandy Icon ANC की भारत में कीमत
Skullcandy Icon ANC हेडफोन्स भारत में स्पेशल लॉन्च प्राइस 8,999 रुपये पर उपलब्ध हैं। ये जानकारी कंपनी ने प्रेस रिलीज के जरिए दी है। हेडफोन्स Skullcandy India वेबसाइट और चुनिंदा रिटेलर्स के जरिए खरीदे जा सकते हैं। ये ब्लैक और बोन कलर ऑप्शन में ऑफर किए जा रहे हैं।

Skullcandy Icon ANC के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Skullcandy Icon ANC हेडफोन्स में कॉलैप्सिबल, ऑन-ईयर डिजाइन है और ये 40mm ड्राइवर्स से लैस हैं। ये एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) को सपोर्ट करते हैं, जिसमें एडजस्टेबल स्टे-अवेयर मोड शामिल है। हेडसेट्स में तीन EQ प्रीसेट्स—Music, Bass Boost, और Podcast मोड्स हैं। यूजर्स Skullcandy ऐप के जरिए फाइव-बैंड इक्वलाइजर को और कस्टमाइज कर सकते हैं।

Skullcandy Icon ANC वायरलेस हेडफोन्स में IPX4 रेटिंग है, जो स्प्लैश रेजिस्टेंस इसे बनाती है। इनमें कस्टमाइजेबल बटन्स हैं, जिसमें पावर बटन और जॉयस्टिक बटन शामिल हैं। हेडसेट्स वॉयस कॉल्स के लिए Natural Voice Sidetone और डेडिकेटेड लो-लेटेंसी मोड ऑफर करते हैं। ये Bluetooth 5.3 और मल्टीपॉइंट कनेक्टिविटी को सपोर्ट करते हैं। हेडफोन्स में Spotify Tap और Google Fast Pair फीचर्स भी हैं।

Skullcandy का दावा है कि Icon ANC हेडफोन्स ANC ऑफ होने पर सिंगल चार्ज में 60 घंटे तक चल सकते हैं। ANC ऑन होने पर ये 50 घंटे तक की बैटरी लाइफ दे सकते हैं। 10 मिनट की क्विक चार्ज से 4 घंटे तक का प्लेबैक टाइम मिलता है। हेडफोन्स रिमूवेबल AUX कनेक्टिविटी और USB Type-C चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं। इनका वजन 225 ग्राम है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com