नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने भारत में अपना सबसे सस्ता स्मार्टफन Redmi 5A लॉन्च कर दिया है। पिछले कई दिनों से शाओमी इसे देश का स्मार्टफोन बताकर प्रचार कर रही थी। फिलहाल इस स्मार्टफोन को 4,999 रुपए में बेचा जाएगा।

लेकिन कुछ समय बाद यह अपनी वास्तविक कीमत 5,999 रुपए पर आ जाएगा। कंपनी के शाओमी रेडमी 4ए स्मार्टफोन की भी यही कीमत है। कीमत के अलावा स्मार्टफोन की सबसे खास बात इसकी बैटरी है। कंपनी दावा करती है कि रेडमी 5ए में दी गई 3000 एमएच की बैटरी 8 दिन का स्टैंडबाय टाइम देती है। इसके अलावा फोन में लगातार 7 घंटे तक वीडियो देखी जा सकती है। यह एक डुअल सिम स्मार्टफोन है जिसमें माइक्रोएसडी कार्ड के लिए अलग स्लॉट दिया गया है।
शाओमी रेडमी 5ए स्मार्टफोन में 1.4GHz का क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन दो विकल्प 2 जीबी रैम/16 जीबी इंटरनल और 3 जीबी रैम/32जीबी इंटरनल के साथ आता है।
फोन में 5 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है जिसका रिजोल्यूशन 1280×720 पिक्सल है। कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है।
रियर कैमरा में HDR, panorama और burst मोड दिए गए हैं। फोन के 2GB/16GB वैरिएंट को फिलहाल 4,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। हालांकि यह ऑफर शुरुआती 50 लाख ग्राहकों के लिए ही होगा। इसके बाद 2जीबी वैरिएंट की कीमत 5999 रुपए और 3 जीबी वैरिएंट की कीमत 6,999 रुपए होगी।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features