नई दिल्ली: स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी वनप्लास साल 2018 में नए धमाके की तैयारी में है। वनप्लस का अगला फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर से लैस होगा। इसकी जानकारी खुद कंपनी के सीईओ पीट लाउ ने दी है। कंपनी का नया स्मार्टफोन वनप्लास 6 हो सकता है।
लास वेगास में चल रहे CES 2018 में CNET को दिए एक इंटरव्यू में वनप्लस के सीईओ पीट लाउ ने कहा है कि वनप्लस के अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर होगा जो कि क्वॉलकॉम का लेटेस्ट चिपसेट है। लाउ ने बताया कि फेस अनलॉक का बीटा वर्जन वनप्लस 3 और वनप्लस 3टी में जल्द ही दिया जाएगा। फोन की लॉन्चिंग जून 2018 के आसपास हो सकती है।
बता दें कि इससे पहले पिछले साल कंपनी ने OnePlus 5 और OnePlus 5T बाजार में पेश किए हैं। वनप्लस 5टी को कंपनी ने मिडनाइट ब्लैक, स्टार वॉर्स लिमिटेड एडिशन, सैंडस्टोन व्हाइट और लावा रेड वेरियंट में पेश किया है।