Smartphone: नोकिया 6(2018 ) चीन में हुआ लॉच, जानिए फीचर्स और दाम!

नई दिल्ली: एचएमडी ग्लोबल ने अपना स्मार्टफोन नोकिया 6(2018) चीन में लॉन्च कर दिया है। यह डिवाइस पिछले साल लॉन्च हुए कंपनी के स्मार्टफोन नोकिया6 का ही अपग्रेड वेरिएंट है। 

यह हैंडसेट ब्लैक और सिल्वर दो रंगो में उपलब्ध होगा। नोकिया 6 (2018) में 5.5 इंच फुल एचडी आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। सेफ्टी के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है। स्मार्टफोन में 2.2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर दिया गया है। फोन हाइब्रिड सिम स्लॉट के साथ आता है।

यूजर को दो सिम कार्ड या एक सिम कार्ड व एक माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करने का ऑपशन मिलेगा।कैमरे की बात करें तो नोकिया 6 (2018) में अपर्चर एफ/2.0, डुअल एलईडी फ्लैश और पीडीएएफ के साथ 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। स्टोरेज की बात करें, तो यह फोन 32 जीबी और 64 जीबी दो वेरिएंट में मिलेगा। नए नोकिया फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर को रियर पर जगह दी गई है।

इसके अलावा, नोकिया ने कैपेसिटिव बटन की जगह फोन में ऑन-स्क्रीन नेविगेशन बटन का इस्तेमाल किया है। नोकिया 6 मेटल यूनिबॉडी के साथ आता है और इसे बनाने में 6000 सीरीज एल्युमिनियम शीट का इस्तेमाल किया गया है।

कीमत की बात करें, तो 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 1,499 चीनी युआन (करीब 14, 600 रुपये) है और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 1,699 चीनी युआन (करीब 16,600 रुपये) है। चीन में इस स्मार्टफोन की बिक्री 10 जनवरी से शुरू होगी। हालांकि, चीन के अलावा यह स्मार्टफोन बाकी जगह कब लॉन्च होगा, इसे लेकर एचएमडी ग्लोबल ने कोई जानाकारी नहीं दी है।

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com