मुम्बई: वननप्लास 5टी के लॉन्चिंग में अब सिर्फ कुछ ही दिन बचे हैं और इसी बीच फोन की असली फोटो और सारे फीचर्स लीक हो गए हैं। इसके अलावा एक बेंचमार्क साइट पर भी फोन की लिस्टिंग हुई है जिसके मुताबिक वनप्लस 5टी स्मार्टफोन में ऑप्टिकल जूम फीचर नहीं मिलेगा।
लीक रिपोर्ट के मुताबिक वननप्लास 5टी् में एंड्रॉयड 7.1.1 नूगट और 6 इंच की फुलएचडी डिस्प्ले होगी। इसके अलावा फोन में क्वॉलकॉम का ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 540 जीपीयू और 8 जीबी रैम होगी। फोन में 128 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज मिल सकती है।
इसके अलावा फोन में डुअल रियर कैमरा हो सकता है जिनमें एक कैमरा 16 मेगापिक्सल का और दूसरा 20 मेगापिक्सल का हो सकता है। बता दें कि वननप्लास 5टी 16 नवंबर को न्यूयॉर्क में लॉन्च होगा और उसके बाद भारत में फोन की बिक्री 21 नवंबर से शुरू होगी।
वहीं अभी तक लीक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में वननप्लास 5टी की कीमत वनप्लस 5 की कीमत के करीब यानी 32,999 रुपये हो सकती है। साथ ही इस फोन के लॉन्चिंग के बाद वनप्लस 5 की कीमत में कटौती हो सकती है।