नई दिल्ली। मोटोरोला एक दमदार स्मार्टफोन Moto X4 भारत आने के लिए तैयार है। इस फोन को 13 नवम्बर को भारत में लॉच किया जायेगा। वहीं यह भी साफ हो मोटो एक्स4 एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर मिलेगा।
बता दें कि इस फोन को कंपनी ने पहली बार IFA 2017 में पेश किया था। इस फोन में गूगल असिस्टेंट और अमेजॉन एलेक्सा समेत कई सारे ऐसे फीचर्स हैं जो शायद ही किसी दूसरे फोन में होंगे। इस फोन की खासियत की बात करें तो इस फोन को फ्रेंच स्टार्टअप ज्मउचवू के साथ लॉन्च किया गया है।
इस फोन में ऑडियो ब्लूटूथ मल्टी स्ट्रीमिंग फीचर है यानी ब्लूटूथ के साथ आप एक बार में कई डिवाइस को एड कर सकते हैं। साथ ही सभी डिवाइस का वॉल्यूम कंट्रोल अलग-अलग कर सकते हैं। यह तकनीक फिलहाल मोटो एक्स4 फोन में ही है। मोटो एक्स4 में 5.2 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले, 2.2 गीगाहट्र्ज का स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 508 जीपीयू, 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज मिलेगी जिसे 2टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोन में डुअल कैमरा सेटअप है जिनमें एक कैमरा 12 मेगापिक्सल का और दूसरा 8 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा फोन में फ्लैश लाइट के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में एंड्रॉयड 7.1 नूगट, 3000 एमएएच की बैटरी है। फोन की कीमत 23,999 रुपये हो सकती है।