स्मार्टवाच का बाजार काफी अच्छा है। अभी डिमांड में एक से बढ़कर एक स्मार्टवाच बनी हुई है और कंपनियां इसे उतार रही हैं। स्मार्टवाच के बाजार में आने से लोगों को काफी वैरायटी मिल रही है। इसी क्रम में चीन की कंपनी भी अभी तक अपना स्मार्टफोन लाने के साथ ही स्मार्टवाच भी ला रही है। इसके फीचर काफी अच्छे हैं और यह स्मार्टवाच कई बड़ी कंपनियों की स्मार्टवाच को टक्कर देने वाली बताई जा रही है। आइए जानते हैं।
एपलवाच को देगी कड़ी टक्कर
चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी पोको की ओर से जल्द ही एक स्मार्टवाच लांच हो सकती है। यह पोको वाच काफी अच्छी बताई जा रही है। हालांकि अभी तक स्मार्टवाच की सिर्फ लांचिंग तिथि की जानकारी ही सामने आई है। इसके अलावा अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। कुछ फीचर जरूर सुनने को मिले हैं जो काफी अच्छे बताए जा रहे हैं। बता रहे हैं कि यह स्मार्टवाच काफी अच्छी है और यह एपलवाच को टक्कर दे सकती है। इसके फीचर एपल वाचर सिरीज 7 से भी अच्छे बताए जा रहे हैं।
कब आएगी स्मार्टवाच और खासियत
पोको की स्मार्टवाच पहली स्मार्टवाच है इसलिए लोगों में इसके लिए उत्सुकुता बनी हुई है। यह पूरे विश्व में लांच की जाएगी। अभी तक इसके लांच करने के लिए जो तिथि तय की गई है वह 25 अप्रैल की है। यह शाम को आठ बजे तक कुछ ई कामर्स वेबसाइट में आ सकती है। भारत में यह 25 अप्रैल को रात साढ़े नौ बजे तक आ जाएगी। पोको ने ट्वीट करके भी जानकारी दी है। पोको स्मार्टवाच में 1.6 इंच का एमलोड डिस्प्ले और अच्छा पिक्सल रेजोल्यूशन भी मिलेगा। इसकी बैटरी लाइफ काफी अच्छी है। देखने में भी यह काफी शानदार है। स्पोर्ट्स और हेल्थ ट्रेकर के मामले में भी यह अन्य घड़ियों से अच्छी है। यह 31 ग्राम की और दाम के बारे में अभी जानकारी नहीं मिली है।
GB Singh