कब आएगी स्मार्टवाच बाजार में
स्मार्टवाच वीवो वाच 2 को बाजार में लाएगी। इसके बारे में काफी दिनों से बताया जा रहा है। कंपनी की ओर से स्मार्टवाच लांच करने की जानकारी काफी पहले दी जा चुकी है। कंपनी ने बताया है कि उसकी यह स्मार्टवाच कई मायनों में खास होगी। उसने जो तस्वीरें साझा की है वह काफी पसंद की जा रही है। स्मार्टवाच में कई खासियत है और यह घड़ी 22 दिसंबर को बाजार में आ जाएगी। यह काफी अच्छी बैटरी के साथ आएगी और डिजाइन भी कई तरह के मिलेंगे।
जानिए क्या है खासियत
वीवो की ओर से बताया गया है कि स्मार्टवाच की बैटरी काफी अच्छी है। इस स्मार्टवाच को ई-सिम से उपयोग किया जा सकता है। अगर स्मार्टवाच को आप पूरी तरह से चार्ज करेंगे तो आपको एक हफ्ते तक आसानी से चला सकते हैं। वीवो की ओर से बताया गया हिै कि स्मार्टवाच को आप ब्लूटूथ की सहायता से किसी भी स्मार्टफोन से जोड़ ससते हैं। इस दौरान यह 14 तक बैटरी लाइफ देगी। स्मार्टवाच में खास बात है कि अगर यह स्मार्टफोन से नहीं जुड़ती है तो भी आपको संदेश मिलते रहेंगे। कंपनी की ओर से कहा जा रहा है कि स्मार्टवाच में दो चिप लगे होंगे और यह कंट्रोल और संचार के लिए होगी। हालांकि यह 22 दिसंबर को चीन में लांच होगी। इसके बाद इसे भारत सहित कई अन्य जगह लाया जाएगा।