पूरा उत्तर भारत इस वक्त स्मॉग और जहरीली हवा से प्रभावित है। खासतौर पर दिल्ली का सबसे बुरा है। स्मॉग का असर रेल यातायात पर भी पड़ा है। दिल्ली आने वाली 34 ट्रेनें देरी से पहुंचेगी। इसके अलावा 21 के समय में बदलाव किया गया है जबकि 8 ट्रेनें रद्द करनी पड़ी हैं। बड़ा खुलासा: 250 करोड़ की प्रॉपर्टी का मालिक निकला शिवपाल का करीबी इंजीनियर
बीते शनिवार को स्मॉग और कोहरे के कारण करीब 64 ट्रेनों के परिचालन में देरी हुई थी, जबकि 14 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया था, वहीं 2 को रद्द करना पड़ा था।
स्मॉग की वजह से न सिर्फ रेल यातायात प्रभावित हुआ है बल्कि सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार भी धीमी हुई हैं। कई जगह रोड एक्सिडेंट के भी मामले सामने आए हैं।