देहरादून: पहाड़ी की रानी मसूरी धनोल्टी में 5 सालों के बाद भारी बर्फबारी से सैलानियों के चेहरे खिल उठे हैं। लेकिन यही बर्फबारी कुछ पर्यटकों के लिए बड़ी मुसीबत लेकर आई है। मसूरी, बुराँसखंडा, धनोल्टी, कानाताल की पहाडिय़ां बर्फ ,से ढक चुकी है। मंगलवार 12 बजे से हुई भारी बर्फबारी के बाद हरी पहाडिय़ाँ सफेद हो चुकी है। धनोल्टी और आस पास की पहाडिय़ों पर बुधवार को दिन भर हुई भारी बर्फबारी के बाद सैकड़ों गाडिय़ों फंस गई है।
मसूरी चम्बा मार्ग पर बुधवार को बड़ी संख्या में दिल्ली, हरियाणा, पंजाबए यूपी और देहारादून से बड़ी संख्या में पर्यटक बर्फबारी का लुफ्त उठाने के लिए धनोल्टी पहुंचे, लेकिन बुरांसखंडा से पहले ही गाडिय़ां फंस गई और उसके बाद भारी बर्फबारी के बाद सड़कों पर गाडिय़ां स्लिप हो गई, जिससे कई सड़कों पर फिसलने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
भारी बर्फबारी के बाद सुवाखोली, बटाघाट, बुरांसखंडाए कई स्थानों पर स्थानीय दुकानदार पर्यटकों से कई गुना दाम वसूल रहे है। रहने के लिए कमरे 3 से 4 हजार में दिए जा रहे है और खाने पीने की वस्तुते भी महंगी हो गई है। बर्फबारी में फंसे पर्यटकों की का फायदा स्थानीय व्यापारी उठा रहे है। मसूरी धनोल्टी मार्ग पर जगह जगह गाडिय़ों फंस गई है। करीब 200 से ज्यादा गाडिय़ों और 1 हजार से अधिक पर्यटक फंसे हुए हुए है।