बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद के डीएम राघवेन्द्र विक्रम सिंह का फेसबुक कमेंंट ऐसा वायरल हुआ कि उसने हंगामा मचा दिया। कासगंज जिले में तिरंगा यात्रा के दौरान हुई हिंसा की वजहों को लेकर सोशल मीडिया के अपने.अपने दावे हैं। इसी बीच घटना का बिना उल्लेख किए बरेली के जिलाधिकारी राघवेंद्र विक्रम सिंह ने अपने फेसबुक अकाउंट पर पूरे वाकये पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

उन्होंने लिखा है कि मुस्लिम मोहल्लों में जबरदस्ती जुलूस ले जाने और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे का अजीब रिवाज बन गया है।रविवार रात 10.25 बजे बरेली के जिलाधिकारी ने लिखा है कि अजब रिवाज बन गया है।
मुस्लिम मोहल्लों में जबरदस्ती जुलूस ले जाओ और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाओ। क्यों भाई वे पाकिस्तानी हैं क्या यही यहां बरेली के खैलम में हुआ था। फिर पथराव हुआ मुकदमे लिखे गए।
रविवार देर रात लिखी पोस्ट सोमवार शाम तक काफी वायरल हो गई। पोस्ट के पक्ष और विपक्ष में कई तरह की प्रतिक्रियाएं भी आईं।
हालांकि चर्चा बढऩे के बाद सोमवार की रात करीब 11.25 बजे उन्होंने अपनी पोस्ट एडिट कर दी और उसकी जगह 26 जनवरी को ऐतिहासिकता से जुड़ा कंटेंट डाल दिया। हालांकि उनकी यह कवायद एडिट हिस्ट्री नहीं मिटा सकी और उसमें पुरानी पोस्ट अब भी दिख रही है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features