नई दिल्ली। साल 2019 के गणना के अनुसार पूरे साल में पांच ग्रहण होने वाले हैं जिसमें से तीन सूर्य ग्रहण और दो चंद्र ग्रहण हैं। हालांकि पांच ग्रहण में से भारत में दो ही दिखाई देंगे।
इस साल का पहला ग्रहण 6 जनवरी को लगने वाला है। सूर्य ग्रहण 6 जनवरी को लगने वाला है जो भारत में नहीं दिखाई देगा क्योंकि जिस वक्त ग्रहण लगेगा उस वक्त भारत में रात होगी। इसके बाद जो दो ग्रहण लगने वाले हैं वो दो या तीन जुलाई को लगेंगे। उस वक्त भी भारत में रात होगा इसके चलते ये भारत में नजर नहीं आएगा।
तीसरा और आखिरी सूर्यग्रहण 26 दिसंबर 2019 को होगा जो भारत में देखा जा सकेगा। यह पूरे साल का पहला ऐसा ग्रहण होगा जिसे भारत में साफ.-साफ देखा जा सकता है। इस साल दो चंद्र ग्रहण भी लगने वाले हैं जिसमें से पहला 21 जनवरी को लगने वाला है जो पूर्ण चंद्रग्रहण होगा लेकिन भारत में चंद्रग्रहण को भी नहीं देखा जा सकेगा क्योंकि उस दिन भारत में दिन होगा और धूप में चांद नहीं देखा जा सकता। इसके बाद 16 और 17 जुलाई को भी चंद्रग्रहण लगने वाला हैए जिसे भारत में देखा जा सकेगा।