बैंक से मिलने वाले कर्ज पर कुछ ही दिनों में ज्यादा ईएमआई भरनी होगी। अभी फिलहाल यह फैसला कुछ ही बैंकों द्वारा लिया गया है, लेकिन हो सकता है कि आगे कुछ और बैंक इस पर विचार करें और इसे लागू करें। महंगाई के इस समय में अब ईएमआई पर भी कुछ अतिरिक्त पैसा आपको चुकाना होगा। यह बढ़ोतरी कार, होम और पर्सनल लोन लेने वालों के लिए होगी। बताया जा रहा है कि बड़े बैंकों ने एमसीएलआर को बढ़ाया है ऐसे में अब ब्याज दर बढ़ सकती है। आइए जानते हैं कौन बैंक हैं इनमें शामिल।
ये बैंक बढ़ा रहे हैं ईएमआई
जानकारी के मुताबिक, ईएमआई बढ़ाने वाले बैंकों में भारतीय स्टेट बैंक यानी एसबीआई शामिल है। बताया जा रहा है कि बैंक ने एमसीएलआर में 10 आधार अंक यानी 0.10 फीसद की बढ़ोतरी की है। ऐसे में बैंक के लोन महंगे होने ही हैं। बैंक आॅफ बड़ौदा यानी बीओबी की ओर से भी 12 अप्रैल से ब्याज दर में 0.05 फीसद की बढ़ोतरी की गई है। बैंक से लोन लेने वालों को भी यह चुकाना होगा। एक्सिस बैंक की ओर से भी एमसीएलआर में 0.5 फीसद की बढ़ोतरी के बाद यह नई ब्याज दर 18 अप्रैल से लागू हो गई है। कोटक महिंद्रा बैंक ने भी 16 अप्रैल से अपने यहां ब्याज दर बढ़ाई है।
एमसीएलआर को जानें, कौन होगा प्रभावित
एमसीएलआर को ब्याज तय करने का एक मानक माना जाता है। किसी भी बैंक में अंदर के कुछ खर्च और लागत होती है। उसी के आधार पर ब्याज दर तय की जाती है। इन्हीं एमसीएलआर के तहत इनको तय किया जाता है। इससे वो लोग प्रभावित होंगे जिन्होंने अभी तक कर्ज ले रखा है। इसके साथ ही वे लोग भी प्रभावित होंगे जो लोग अभी नया कर्ज लेना चाहते हैं। बैंकों की ओर से अभी तक इस बारे में जानकारी दे दी गई है लेकिन कुछ अन्य बैंकों ने अभी तक अपनी कोई इच्छा नहीं बताई है। लेकिन बताया जा रहा है कि अभी कई अन्य भी अपनी सुविधानुसार कर्ज पर ईएमआई को बढ़ा सकते हैं।
GB Singh