महिंद्रा की स्कोर्पियो-एन में क्या है खासियत और कमियां, जानिए

महिंद्रा कंपनी की कोई भी गाड़ी आती है तो बाजार में उसके आने से पहले ही माहौल जम जाता है। चर्चा शुरू हो जाती है। अब चर्चा में है महिंद्रा की नई स्कार्पियो-एन गाड़ी। यह अभी तक इतनी लोगों के जुबान पर चढ़ चुकी है कि इसकी खासियत और कमियों को लेकर लोगों में थोड़ा विरोधाभास नजर आ रहा है। गाड़ी कीमत तो वैसे करीब 12 लाख रुपए से शुरू है और यह पेट्रोल वैरिएंट में है। लेकिन इसे और भी वैरिएंट हैं। आइये जानते हैं इसकी खास बातें और कमियां।

टाप वैरिएंट का इंतजार
महिंद्रा की ओर से स्कार्पियो-एन को बाजार में पिछले महीने ही लांच किया जा चुका है। कंपनी की ओर से यह नई स्कार्पियों लांच की गई है जो खूबियों से भरपूर है। इसकी कीमत करीब 12 लाख रुपए है जो पेट्रोल वैरिएंट में है। अभी कंपनी ने इसके टाप लेवल के वैरिएंट का खुलासा नहीं किया है। उसकी कीमत को लेकर भी लोगों में काफी चर्चा है। यह 20 लाख रुपए से ऊपर जा सकती है। बताया जा रहा है कि स्कार्पियो-एन की टाप मॉडल पर लोगों की नजरें हैं और वे इसका इंतजार कर रहे हैं।

स्कार्पियों-एन से जुड़ी जरूरी बातें
नई स्कार्पियों-एन में वैसे तो कई खास चीजें हैं लेकिन लोगों में स्टेयरिंग एडजेस्टमेंट को लेकर थोड़ी मायूसी है। कह रहे हैं कि टेलिस्कोपिक स्टीयरिंग एडजेस्टमेंट से कार में चार चांद लग जाते। कूलिंग को लेकर लोगों को लगता है कि पीछे की सीट तक अच्छे से हवा जाए, लेकिन एसी वेंट को लेकर लोगों में मायूसी है। हालांकि कार में बाकी एसी वेंट शानदार अनुभव देते हैं। गाड़ी में जगह को लेकर भी काफी अच्छा स्पेस दिया गया है। लोगों को यह काफी पसंद आ रहा है। कुछ के लिए यह आरामदायक कम हो सकता है। वहीं, रियर व्हील ड्राइव वर्जन में आपको एमएलडी भी नहीं मिलता है। ईंधन की क्षमता को लेकर भी लोगो में थोड़ा कम उत्साह दिख रहा है। हालांकि बड़ी गाड़ियों में यह सामान्य है।

GB Singh

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com