लोगों को 35 साल की नौकरी के बाद जब रिटायरमेंट नजदीक आता दिखता है तो उनकी चिंता बढ़ जाती है। लोगों के लिए सिर्फ नौकरी ही नहीं बल्कि उनको अपना भविष्य भी देखना होता है। यह चिंता लोगों की तब और बढ़ गई है जब से सरकारी सेवा में भी पेंशन खत्म कर दी गई है। ऐसे में लोग नौकरी में आते ही पेंशन की बचत की ओर देखने लगते हैं जिससे उनको आगे काफी सहायता मिलती है। सरकारों की ओर से भी कई तरह की योजनाएं पहले और बाद में शुरू की गई है जिसमें लोगों को भविष्य में कुछ पैसा पेंशन के तौर पर मिल जाता है। हालांकि इसके लिए उन्हें खुद से ही बचत की प्लानिंग करनी होती है। ऐसी ही कुछ योजनाओं के बारे में आइए जानते हैं।
कई योजनाएं आपकी राह करेंगी आसान
अगर हम भविष्य को देखते हुए कुछ योजनाएं देखना चाहते हैं तो आपको सरकार की ओर से चलाई जा रही कुछ योजनाएं पसंद आ सकती हैं। इसमें एलआईसी की ओर से प्रधानमंत्री वय वंदन योजना चलाई जा रही है। यह देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी है जिस पर लोगों का काफी विश्वास है। आप इसे दस साल के लिए तय दर पर पेंशन पाने के लिए ले सकते हैं। इसमें 60 साल से अधिक उम्र के लोग निवेश आसानी से कर सकते हैं। इसमें 7.4 फीसद की दर से सालाना ब्याज मिलता है। इसकी दर बदलती भी है। साथ ही मृत्यु लाभ भी मिलता है। यह 31 मार्च 2021 को योजना खत्म हो गई थी लेकिन लोगों में बढ़ती लोकप्रियता को देखथे हुए फिर से इसे तीन साल तक के लिए बढ़ा दिया गया है।
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना
पोस्ट आफिस के अलावा बैंकों में भी वरिष्ठ नागरिक बचत योजना चल रही है। इसमें वरिष्ठ नागरिकों को अच्छा खासा रिटर्न मिलता है। यह खासकर उन्हीं के लिए बनाई गई योजना है। इसमें 7.4 फीसद की दर से सालाना ब्याज लोगों को मिलता है जिससे यह काफी पसंद किया जा रहा है। उसमें 5 साल में पैसा मैच्योर होता है। इसके अलावा पोस्ट आॅफिस में भी मंथली आय योजना चल रही है जो कमाई करने के लिए लोगों को अच्छा खासा मौका देती है। यह पांच साल की योजना है। इसमें सुरक्षा की गारंटी भी है। उइसमें एकल और संयुक्त खाता भी खुलवा सकते हैं। यहां निवेश की रकम 4.5 लाख रुपए तक हो सकती है।
GB Singh