टिंडर का इस्तेमाल युवा खूब कर रहे हैं। लोगों से मिलते हैं, बात करते हैं और अपनी पहचान बढ़ाते हैं। कुछ दोस्ती तो आगे चलकर रिश्तों में बदल रही है। टिंडर ऐसा ही ऐप है। दो लोगों के मिलने का ऐप। यह एक तरह का डेटिंग ऐप है। लेकिन इसमें कभी-कभी युवा अपने परिवार से बचकर डेटिंग करना चाहते हैं, वे चाहते हैं कि उन्हें कोई न मिले। इससे बचने के लिए एक ट्रिक भी है, आइए जानते हैं।
काफी लोकप्रिय है टिंडर
टिंडर किस चीज का नाम है यह आजकल टीनएजर से लेकर उनके अभिभावकों को भी पता है। टिंडर रिलेशनशिप का नाम भी लोग लेते हैं, क्योंकि उनको पता है कि आज के जमाने में लोग ज्यादा दिनों तक टिंडर पर बात करके ही रिश्ते खत्म कर लेते हैं। ऐसे में टिंडर लोग एक बार ट्राय करके लोगों से दोस्ती बनाने और अपनी पसंद की चीजों को साझा करने के लिए करते हैं। यह भारत ही नहीं बल्कि कई देशों में लोकप्रिय है। लेकिन अगर आप यह समझ रहे हैं कि आप के रिश्तेदार भी आपको टिंडर पर डेटिंग करते न पकड़ लें तो आप यह ट्राय कर सत्कते हैं।
कर सकते हैं यह उपाय
आप अपने दोस्तों को या फिर परिवार के लोगों को टिंडर पर ब्लाक कर सकते हैं। इसके लिए आपको टिंडर खोलना होगा और यहां प्रोफाइल आइकन पर जाना होगा। यहां सेटिंग पर जाकर आपको नीचे स्क्राल करना होगा और यहां आपको ब्लाक कांटेक्ट के विकल्प को चुनना होगा। इसके बाद आपसे टिंडर परमिशन लेगा कि कांटेक्ट एक्सेस करें या नहीं। जब आप अनुमति दे दें तो आप उन नंबरों को चुुन सकते हैं जिनको आप ब्लाक करना चाहते हैं। यह चुनने के बाद आप ब्लाक कांटेक्ट विकल्प पर क्लिक करें और इस तरह वो ब्लाक हो जाएंगे और आपको दिखाई नहीं देंगे और न ही वो आपको देख सकेंगे। अगर कांटेक्ट लिस्ट में वो परिवार के लोग नहीं हैं तो भी इस तरह से ब्लाक कर सकते हैं। इसके लिए आपको टिंडर खोलना होगा और यहां प्रोफाइल पर जाकर सेटिंग पर जाना होगा। यहां नीचे जाकर ब्लाक कांटेक्ट विकल्प को चुनना होगा और स्क्रीन के ऊपर प्लस का आइकन होगा उसे टैप करना होगा। फिर उस व्यक्ति की जानकारी डालकर ओके कर दें। यह करने पर भी उस व्यक्ति तक कोई जानकारी नहीं जाएगी और न ही कोई नोटिफिकेशन। अगर कभी वो टिंडर पर अकाउंट बनाते भी हैं तो भी आपको वह नहीं देख सकतें। नंबर, इमेल या फिर नाम अगर दूसरा होगा तो उसे ब्लाक करना मुश्किल होगा।
GB Singh