ट्रेनों में बदलाव : एक नवंबर से आपको ट्रेनों में कुछ बदलाव दिखेंगे। इसमें समय सारणी का बदलाव खास है। पहले यह एक अक्तूबर से होने वाला था लेकिन अब यह एक नवंबर से होगा। इसे 31 अक्तूबर को तैयार किया जाएगा। एक नवंबर से समय सारिणी में जो बदलाव दिखेगा उसमें 13 हजार यात्री ट्रेनों के समय और सात हजार मालगाड़ी का समय बदलेगा। यही नहीं, करीब 30 राजधानी ट्रेनों के समय में भी बदलाव एक नवंबर से होगा।
रसोई गैस : रसोई गैस की कीमतों में पिछले कुछ महीनों में काफी बढ़ोतरी हो चुकी है। लेकिन अभी यह रुकने का नाम नहीं ले रही है। बढ़ोतरी जारी है। बताया जा रहा है कि एक नवंबर से गैस सिलेंडर की कीमत में कुछ बदलाव दिख सकता है। एलपीजी की कीमत में बढ़ोतरी को देखते हुए कीमतों में बढ़ोतरी की संभावना ज्यादा है। साथ ही गैस सिलेंडर की डिलीवरी की प्रक्रिया भी बदलेगी। ग्राहकों के पंजीकृत नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा। सिलेंडर की डिलीवरी के लिए आएगा तो आपको ओटीपी को डिलीवरी बाय को दोन होगा और कोड सिस्टम का मिलान होने पर ही सिलेंडर की डिलीवरी मिलेगी। आपको सीधे सिलेंडर नहीं मिल सकता।
वाट्सऐप : बताया जा रहा है कि वाट्सऐप को लेकर भी कुछ दिक्कतें एक नवंबर से आ सकती है। आईफोन और एंड्रायड पर वाट्सऐप काम करना बंद कर सकता है। बताया जा रहा है कि फेसबुक की कंपनी का वाट्सऐप एंड्रायड 4.0.3 आइसक्रीम सेंडविच, आइओएस 9 और काइओएस 2.5.0 को भी बिल्कुल सहयोग नहीं करेगा।
GB Singh