पिछले दो सालों से कोरोना की वजह से शेयर बाजार ने भी काफी उतार चढ़ाव देखा है। कई कंपनियों ने एकदम से गोता लगाया जबकि कुछ आसमान के बराबर पहुंचे। निवेशकों को भी जबरदस्त पहुंचाने वाली कंपनियां कोरोना काल में भी रहीं। वहीं, नुकसान कराने वाली कंपनियों से भी लोगों का पाला पड़ा। हालांकि जिन कंपनियों के स्टाक ने लोगों का फायदा कराया वह भी काफी जबरदस्त रहा। कुछ हजार रुपए निवेश करने वालों को भी एक लाख रुपए से ज्यादा का फायदा हुआ है। आइए जानते हैं ऐसे बेहतरीन स्टाक के बारे में जिन्होंने अच्छी कमाई करके दी।
फायदे में रहे स्टाक
पिछले साल 2021-22 के दौरान कई ऐसे स्टाक रहे जिसके बिकवाली की चपेट में आने से निवेशकों के लाखों करोड़ों रुपए डूब गए। लेकिन कुछ मामलों में यह फायदा देने वाला भी रहा। ऐसे स्टाक मल्टीबैगर स्टाक कहलाए जो अच्छा रिटर्न देने में बाजी मार ले गए। कास्मो फेरिटस के स्टाक ने इतना अच्छा कमाया कि लोग लखपति बने। अगर देखें तो 31 मार्च 2021 को स्टाक की कीमत जहां 17.50 रुपए थी तो यह 2022 मार्च में 609.30 रुपए में बंद हुआ है। आप सोच सकते हैं कि एक साल में कंपनी ने तीन हजार फीसद से भी ज्यादा का फायदा दिया है।
लोग बन गए लखपति
अच्छे स्टाक में सोच समझकर निवेश करने वालों को काफी फायदा हुआ है। जानकारी के मुताबिक एक्सप्रो इंडिया, आटोमोटिव स्टैंपिंग एंड असेंबलीज, अलोक्वेंट फिनटेक, नेशनल स्टैंडर्ड, लायड मेटल एंड एनर्जी और टाटा टेलीसर्विस, जैसी कंपनियों ने एक साल के अंदर हजार फीसद से ज्यादा का मुनाफा कमा कर दिया है। सिर्फ कास्मो फेरिटस ने ही निवेशकों को मालामाल कर दिया। अगर किसी निवेशक ने इसमें दस हजार रुपए लगाया होगा तो उसे निश्चित तौर पर एक साल बाद 3.48 लाख रुपए मिले होंगे। हालांकि जैसा कि बाजार के उतार-चढ़ाव की गारंटी कोई नहीं दे सकता। ऐसे में यह स्टाक हमेशा तेजी में रहेंगे या नहीं यह भविष्य बताएगा। हालांकि निवेशकों की आंखें लगी हुई हैं।
GB Singh